नेतन्याहू का हमास को अल्टीमेटम- आत्मसमर्पण करे या मरे

Isariel-Hamas war:नेतन्याहू का हमास को अल्टीमेटम- आत्मसमर्पण करे या मरे
 

Isariel: इजरायल-हमास युद्ध पिछले 2 महीने से जारी है और अभी भी स्थायी युद्धविराम के आसार कम दिखाई दे रहे हैं।टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, इजरायल ने गाजा में स्थायी रूप से युद्ध बंद करने की हमास की मांग को खारिज कर दिया है।इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना पुराना रुख दोहराते हुए हमास को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि युद्ध तब तक जारी रहेगा, जब तक हमास खत्म नहीं होता।

नेतन्याहू ने कहा, “हम जीत तक लड़ते रहेंगे। हम तब तक युद्ध नहीं रोकेंगे जब तक कि हम इसके सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते। हमास का खात्मा और और हमारे सभी बंधकों को रिहाई हमारा लक्ष्य है।”उन्होंने आगे कहा, “हमास के सामने बेहद सरल विकल्प है, या तो वो आत्मसमर्पण कर दे या मरने के लिए तैयार रहे। इसके अतिरिक्त उसके पास और कोई विकल्प नहीं है।”

हमास की सैन्य शाखा एजेदीन अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी कर कहा कि हमास को खत्म करने के इजरायली लक्ष्य पर पानी फिरना तय है।ओबैदा ने कहा, ‘न तो इजरायल के लगातार हमले और न ही उसकी सेना के अभियान बंधकों की रिहाई में काम आएंगे। दुश्मनों के लोगों को जीवित छोड़ना संभव नहीं है। इसका केवल एक ही विकल्प है बातचीत। इसके अलावा कोई और विकल्प काम नहीं आयेगा।’
हमास ने नेतन्याहू पर साधा निशाना

अबू ओबैदा ने चेतावनी दी कि इजरायली गोलीबारी से और बंधकों की मौत हो सकती है। इस दौरान हमास ने इजरायली प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “वह सब जानते हैं, लेकिन सच्चाई का सामना करने और उसे पहचानने से बचते हैं।”हमास की सशस्त्र शाखा ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें 3 इजरायली बंधकों को दिखाया गया है।वीडियो में दावा किया गया कि ये बंधक इजरायली हमलों में मारे गए हैं।

इजरायल बंधकों की रिहाई के लिए चर्चा के लिए तैयार

रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने कहा कि इजरायल हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए नए तरीकों पर चर्चा के लिए तैयार है।अधिकारी ने कहा कि इजरायल और कतर के अधिकारियों ने इस सप्ताह 2 बार मुलाकात की और संघर्ष विराम समझौते के नए ढांचे पर बातचीत की।लगभग एक हफ्ते के पिछले युद्धविराम में हमास ने 105 बंधकों और इजरायल ने 240 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था।

अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में हमास के प्रवक्ता गाजी हमद ने कहा कि संगठन युद्धविराम के बदले बंधकों को मुक्त करने का इच्छुक नहीं है क्योंकि इजरायल गाजा में अपनी शत्रुता फिर से शुरू कर देगा।प्रवक्ता ने कहा, “कुछ लोग एक छोटे से विराम की तलाश में हैं, जो एक, 2 या 3 सप्ताह का हो सकता है, लेकिन हम आक्रामकता को (पूरी तरह से) रोकना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम यह खेल नहीं खेलेंगे।”

7 अक्टूबर से जारी है युद्ध, अब तक 20,800 की मौत

इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 20,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई है।इसके बाद इजरायली बलों की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में अब तक 19,600 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। गाजा में मारे गए लोगों में 10,000 से अधिक बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।गाजा पट्टी में 19 लाख से अधिक लोग युद्ध के कारण विस्थापित हुए हैं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427