नया और अलग भारत अब जवाब देना जानता है- विदेश मंत्री एस जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने बेबाक और सीधे बयानों के लिए जाने जाते हैं. वो भारत की तरफ आंख उठाने वालों और सीख देने वालों को दो टूक जवाब देने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने एक बार फिर चीन और पाकिस्तान को बताया है कि आज का भारत अलग और नया है.
उन्होंने कहा है कि जो ताकतें दशकों से भारत में आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं, वो जानते हैं कि यह अलग भारत है, जो उन्हें जवाब देगा. जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जो चुनौतियां हैं, देश उनका सामना करने के लिए तैयार है.
युगांडा में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने बताया कि देश कैसे न्यू इंडिया बन रहा है. देश चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उस पर जयशंकर ने कहा कि आज लोग एक नया अलग भारत देख रहे हैं. ये भारत स्टैंड लेता है और अपनी सुरक्षा करने में सक्षम है, चाहे वो उरी हो या फिर बालाकोट.चाहे वो उरी हो या फिर बालाकोट.
आपको बता दें कि 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में आर्मी कैंप में आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में (PoK) सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इसके बाद 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए. इसके बाद भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की.
वहीं चीन के साथ बॉर्डर पर जारी संघर्ष पर जयशंकर ने कहा कि पिछले 3 साल में समझौतों का उल्लंघन हुआ है और चीन ने वहां बड़ी तादाद में सेना तैनात की है. आज भारतीय सेना बेहद ऊंचाई पर मौजूद है और वहां काफी मुश्किल हालात हैं.
वो कहते हैं कि पहले की तुलना में अब हालात बिल्कुल अलग हैं. भारतीय जवानों को पूरा सपोर्ट मिलता है. उनके पास सही उपकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर है. हालांकि उन्होंने माना कि चीन से लगी सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए और काम करना होगा. अतीत में जितना काम होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ.