इमरान खान के घर में 30-40 ‘आतंकी’ छिपे होने की खबर, पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा
Pakistan: पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) को ऑर्डर दिया है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी चीफ इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क वाले घर में छिपे 30-40 आतंकियों को पुलिस के हवाले कर दें. सरकार ने आदेश में पार्टी को सिर्फ 24 घंटे की मोहलत दी है.
पंजाब सरकार के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी है. मीर ने चर्चा के दौरान कहा कि, पीटीआई अगर इन आतंकियों को हैंडओवर नहीं करेगी तो पुलिस इस पर सख्त कार्रवाई करेगी.
इसी बीच इमरान खान के जमान पार्क वाले घर के बाहर पुलिस ने घेराबंदी की है. वहीं इमरान के घर के बाहर पुलिस की खबर सुनकर उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही इमरान खान के घर पर कार्रवाई की जा सकती है.