नीतीश कुमार को तेजस्वी को अभी मुख्यमंत्री बना देना चाहिए: प्रशांत किशोर
Shivhar: चुनावी रणनीतिकार और बिहार में जनसुराज यात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर(Prashant Kishore) ने एक बार फिर नीतीश कुमार(Nitish Kumar) पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी है कि उनके बिहार के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट है.
शनिवार को उन्होंने शिवहर में कहा, “जिस दिन से नीतीश कुमार महागठबंधन में आए हैं, मैं इसे राज्य विशिष्ट घटना मानता हूं. नीतीश कुमार की विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी है कि उनका प्रधानमंत्री बनना तो छोड़ दीजिए, उनका बिहार के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट है.” पिछले दिनों नीतीश कुमार ने कहा था कि तेजस्वी यादव उनके बाद राज्य की जिम्मेदारी संभालेंगे.
जनता तीन साल में आंक लेगी तेजस्वी को
इस पर प्रशांत किशोर ने कहा, “मेरा सुझाव है कि 2025 का इंतजार करने की क्या जरूरत है, आज जो गठबंधन है उसमें राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ा दल है. नीतीश कुमार को अभी ही तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. ताकि तीन साल उनके (तेजस्वी यादव) पास काम करने का अवसर रहे और जनता भी देख पाएगी कि तेजस्वी यादव ने तीन वर्ष में कितना बढ़िया काम किया है.”