north-east corner: क्यों इतना महत्वपूर्ण होता है ईशान कोण(2024), इसी दिशा में क्यों होती है पूजा?
north-east corner: ईशान कोण को वास्तु शास्त्र में बहुत महत्व दिया जाता है. मान्यता है कि सभी देवताओं का निवास स्थान धरती की ईशान दिशा में ही है. इसे भगवान शिव की दिशा भी माना जाता है. घर के पूर्व और उत्तर के बीच ईशान कोण होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्वाेत्तर दिशा में सभी देवी-देवता निवास करते हैं, इसलिए इसे सबसे पवित्र दिशा माना जाता है.
north-east corner: ईशान कोण में बसते हैं देवता
वास्तु शास्त्र के हिसाब से ईशान कोण में पूजा घर बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इस दिशा में अपने घर का मुख्य द्वार होना भी शुभ माना जाता है. घर की तिजोरी रखने के लिए ईशान कोण की दिशा सबसे अच्छी होती है. इस दिशा में तिजोरी रखने से धन में वृद्धि होती है.
north-east corner: ईशान कोण में पूजा का महत्व
हिन्दू धर्म में ईशान कोण में पूजा स्थल का होना बेहद ही शुभ माना जाता है.इस दिशा की दीवारों का रंग पीला रखना बहुत ही शुभ माना जाता है.इस दिशा में पूजा करने से लोगों को कभी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है और जीवन में आने वाली कष्टों से भी छुटकारा मिलता है.http://ईशान कोण में ये जरुर करें
north-east corner: घर का ईशान कोण कैसा होना चाहिए
जल का प्रबंधन
आपको बता दें कि ईशान कोण में जल का प्रबंधन करना काफी उत्तम माना जाता है. साथ ही घर की इस दिशा में आप हेडपंप लगवा सकते हैं. साथ ही आप इस दिशा में मटका या पानी का घड़ा भरकर भी रख सकते हैं. वहीं इस दिशा में जल की स्थापना करना शुभ माना जाता है.
पूजाघर की स्थापना
ईशान कोण को पवित्र स्थान माना जाता है. इस दिशा में पूजाघर की स्थापना कर सकते हैं. इससे जातक को लाभ होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
घर का मुख्य द्वार
आपको बता दें कि घर का मुख्य द्वार ईशान कोण में होना शुभ माना जाता है. इसी के साथ अगर आपका घर ईशान मुखी है, तो यह काफी उत्तम माना जाता है. लेकिन आपको शौचालय, रसोईघर और बेडरूम को वास्तु अनुसार बनाना चाहिए.
तिजोरी के लिए सही दिशा
आपको बता दें कि ईशान कोण में तिजोरी रखना घर के लिए काफी अच्छा माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि उत्तर ईशान कोण में तिजोरी रखने से घर की कन्या और और पूर्व ईशान में तिजोरी रखने से घर का पुत्र अधिक बुद्धिमान और प्रसिद्ध बनता है.
स्वच्छ और पवित्र
आपको बता दें कि इस दिशा को काफी पवित्र माना जाता है. इसीलिए इस कोण को सदैव स्वच्छ और पवित्र रखना चाहिए.
north-east corner: ईशान कोण में ये जरुर करें
- ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से जीवन में कोई संकट नहीं आता है.
- ईशान कोण में धन और आभूषण रखने से घर में रहने वाले लोग बुद्धिमान बनते हैं.
- इस दिशा में मुख्य दरवाजा होने से लगातार वायु का प्रवाह बना रहता है.
Akshaya Tritiya (2024) : अक्षय तृतीया (2024) पर सोना खरीदना क्यों माना जाता है जरूरी? जानें इस दिन खरीदारी का महत्व
north-east corner: इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र के हिसाब से इस दिशा में बेडरूम बनाना अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि विवाहित जोड़ों के लिए यह दिशा अच्छी नहीं मानी जाती है. ऐसे में अगर आप इस दिशा में अपना बेडरूम बनाते हैं तो आपके और आपके पार्टनर के बीच तनाव बना रहता है.
इसी तरह पवित्र दिशा होने के कारण इस दिशा में यदि आप शौचालय बनवाते हैं तो यह आपके वास्तु दोष का कारण भी बन सकता है. इसलिए ईशान कोण में शौचालय बनाने से बचें. ऐसे में कहा जाता है कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से ही घर में चीजों को रखना चाहिए.
north-east corner: बच्चों का स्टडी रूम
ईशान कोण को सबसे पवित्र और खास माना जाता है. इसके लिए आप बच्चों का स्टडी रूम भी इसी कोण में बनवा सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में बैठकर पढ़ने से बच्चों को ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है.
www.facebook.com/tarunrath