शहबाज शरीफ के इंटरव्यू पर अब पाकिस्तान की सफाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक टीवी इंटरव्यू में स्वीकार किया कि उनके देश ने भारत के साथ तीन युद्धों के बाद अपना सबक सीखा है. साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वह शांति चाहते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से भी अपील की है कि पाकिस्तान (Pakistan) शांति चाहता है, लेकिन कश्मीर (Kashmir) में जो हो रहा है उसे रोका जाना चाहिए. अब इस बयान पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी बयान जारी किया है.
पाकिस्तान पीएमओ के प्रवक्ता ने मंगलवार (17 जनवरी) को कहा कि पाक पीएम ने लगातार कहा है कि पाकिस्तान और भारत को अपने द्विपक्षीय मुद्दों, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के मुख्य मुद्दे को बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से हल करना चाहिए. हालांकि, प्रधानमंत्री ने बार-बार रिकॉर्ड पर कहा है कि भारत की ओर से 5 अगस्त, 2019 की अपनी अवैध कार्रवाई को वापस लेने के बाद ही बातचीत हो सकती है. भारत के इस कदम को रद्द किए बिना, बातचीत संभव नहीं है.
इंटरव्यू पर पाकिस्तान की सफाई
पीएमओ के प्रवक्ता ने आगे कहा कि कश्मीर विवाद का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार होना चाहिए. प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के दौरान अल अरबिया समाचार के साथ अपने साक्षात्कार में इस स्थिति को बहुत स्पष्ट किया.