अब शिवपाल ने भी कारसेवकों पर फायरिंग को सही बताया
UP: कहावत है कि ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ यह बात पूरे तरह से चरितार्थ होती है समाजवादी पार्टी पर। जो समाजवाद की बात करते हैं उस पार्टी के सीनियर लीडर इस तरह के व्यक्तव्य देते हैं ताे उनकी वोट की राजनीति साफ दिखती है। जी हां हम बात कर रहे हैं शिवपाल यादव की जिन्होंने ये बयान दिया है कि 1990 में कारसेवकों पर फायरिंग की घटना को सही ठहराया है। शिवपाल यादव ने कहा है कि लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने के लिए ये जरूरी कदम था। बता दें कि अयोध्या में पुलिस की फायरिंग में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कई कारसेवकों की मौत हो गई थी। तब यूपी में मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी की सरकार थी।
बीते दिनों सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी गोली चलाने की घटना को जायज बताया था। वहीं, अब समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल यादव ने भी इस मामले में अपनी राय सामने रखी है।