OBC अधिवेशन करेगी कांग्रेस, राहुल गांधी के लिए किया जाएगा समर्थन का आह्वान
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पिछड़े वर्गों से जुड़े मुद्दों को पुरजोर ढंग से उठाने और इनका ज्यादा से ज्यादा समर्थन हासिल करने के लिए आगामी 27 मार्च को राष्ट्रीय OBC अधिवेशन करने जा रही है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमन्त्रियों के भाग लेने की उम्मीद है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के OBC विभाग की ओर से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इस अधिवेशन का आयोजन होने जा रहा है।पार्टी के OBC विभाग के प्रमुख और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया, ”27 मार्च को हम OBC का राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रहे हैं जिसमें देश भर के हजारों प्रतिनिधि शामिल होंगे।” उन्होंने कहा, ”इसमें राहुल गांधी शामिल हो रहे हैं। अगर अनुमति मिल गई तो मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकते हैं। पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमन्त्रियों और वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है।”
एक सवाल के जवाब में साहू ने कहा, ”इस अधिवेशन के जरिए हम OBC समाज से अपील करेंगे कि राहुल गांधी OBC समाज को बहुत महत्व और सम्मान दे रहे हैं। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम कांग्रेस की सरकार बनाने और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन दें।”
OBC विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक और मीडिया प्रभारी तनवीर खान ने कहा, ”अधिवेशन में हर राज्य से OBC विभाग के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें करीब 30 हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।” उन्होंने कहा, ”हम इस अधिवेशन के जरिए OBC समाज से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे। चाहे वो आरक्षण का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं होना हो या फिर रोस्टर का मुद्दा हो। यहां से OBC समाज के लिए सकारात्मक संदेश दिया जाएगा।”