Om Birla retaliated on Rahul Gandhi’s statement: लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने किया राहुल गांधी की इस बात पर पलटवार, बताया संस्‍कार और संस्‍कृति

Om Birla retaliated on Rahul Gandhi's statement:

Om Birla retaliated on Rahul Gandhi’s statement: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने स्पीकर से अपनी मुलाकात को याद किया और बताया कि जब स्पीकर ने उनसे मुलाकात की तो उन्होंने सीधे खड़े होकर हाथ मिलाया. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का उनका अंदाज कुछ अलग था. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने भी जवाब दिया.

राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. राहुल गांधी ने अग्निवीर, किसान और एग्जाम पेपर लीक होने को लेकर एक के बाद एक तीखे हमले बोले. इसी बीच उन्होंने कहा कि स्पीकर को पक्षपात नहीं करना चाहिए. इसके बाद उन्होंने स्पीकर के अभिवादन पर सवाल उठाया.

Om Birla retaliated on Rahul Gandhi’s statement: क्‍या कहा राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने कहा कि जब स्पीकर मुझसे मिलते हैं तो सीधे रहते हैं, लेकिन जब पीएम मोदी का अभिवादन करते हैं तो झुककर हाथ मिलाते हैं. स्पीकर को ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि वह सदन के कस्टोडियन हैं. मैं विपक्ष का नेता हूं, लेकिन आप स्पीकर हैं. सदन में स्पीकर से बड़ा कोई नहीं. मैं तो आपके सामने झुकूंगा ही, पूरा विपक्ष भी आपके सामने झुकेगा.

राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ये आसन पर आरोप है. ये चेयर के सामने आरोप लगा रहे हैं.

Om Birla retaliated on Rahul Gandhi’s statement: स्‍पीकर ने राहुल को सिखाया संस्‍कार

लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी की टिप्पणी के जवाब में कहा, “मेरी संस्कृति, संस्कार ये कहते हैं – व्यक्तिगत जीवन में, सार्वजनिक जीवन में और इस आसन पर भी कि जो हमसे बड़े हैं उनसे झुककर और आवश्यक हो तो पैर छूकर नमस्कार करो. बराबर वालों से या उम्र से छोटे से बराबर का व्यवहार करो. यही मैंने सीखा है. मैं इसी संस्कार का पालन करता हूं.”

Om Birla retaliated on Rahul Gandhi’s statement: राहुल गांधी ने किया खंडन

राहुल गांधी स्पीकर के जवाब के बाद फिर खड़े हुए और कहा कि वह उनकी ‘बात सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं.’ राहुल गांधी ने कहा, “इस हाउस में स्पीकर से बड़ा कोई नहीं होता है. स्पीकर सबसे बड़ा है और हम सबको स्पीकर के सामने झुकना चाहिए. मैं झुकुंगा और पूरा विपक्ष आपके सामने झुकेगा.”

New Criminal Laws: क्‍या हैं वो नए कानून, जो हुए आज से लागू, जिस से बहुत कुछ बदल जाएगा

राहुल गांधी ने सत्तारुढ़ बीजेपी के लिए कहा कि आप सरकार हैं, जिसे लोगों ने चुना है. मैं आपसे व्यक्तिगत तौर पर ये कहूंगा कि आप हमें पसंद करें न करें, लेकिन नफरत और हिंसा न फैलाएं. आप संवैधानिक पद पर बैठे हैं, हम विपक्ष में हैं, लेकिन हम आपके दुश्मन नहीं हैं. हम यहां आपका काम आसान करने के लिए बैठें हैं.

Related Articles

Back to top button