‘विपक्ष सिर्फ ‘गाली पॉलिटिक्स’ जानता है,अंकोला रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया प्रहार
Ankola: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी को हरा नहीं सकती, इसीलिए उन्हें गाली देती है और कर्नाटक के वोटर उसे इसका सबक सिखाएंगे.
पीएम मोदी ने यहां कहा, ‘विपक्ष सिर्फ ‘गाली पॉलिटिक्स’ जानता है. वे हमें हरा नहीं सकते इसलिए वे हमें गाली देते हैं. कर्नाटक के लोग गाली की राजनीति को खारिज करते हैं और सभी मतदाता मुझे गाली देने के लिए कांग्रेस को सबक सिखाएंगे.’
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा, ‘क्या कर्नाटक में कोई भी गाली संस्कृति को स्वीकार करता है क्या? क्या कर्नाटक गाली देने वाले को माफ कर देता है क्या? जब पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो ‘जय बजरंग बली’ बोलकर इन्हें सजा दे देना.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस-जेडीएस सरकार के दौरान 30 हजार करोड़ रुपये के आस-पास FDI कर्नाटक में आता था. किन हमें मिले तीन साल में ही ये तीन गुना सालाना बढ़ कर 90 हजार करोड़ रुपये हो गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी सरकार की पहली प्राथमिकता कर्नाटक का विकास है.’