हमारे पार्टी के नेताओं ने देश के लिए अपनी जान दी, आपने क्या किया? BJP पर भड़के खरगे
New Delhi: अरुणाचल प्रदेश( Arunachal Pradesh) में हुई झड़प के बाद विपक्षी दल चीन(China) को लेकर सख्त रूख अपनाए हुए है। विपक्ष चीन के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है। इसे लेकर विपक्ष ने सोमवार को सदन से वॉकआउट किया। चीन की हरकतों के लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अलवर में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला किया है।
खरगे ने कहा, “हमने देश को आजादी दिलाई। देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या किसी ने कोई क़ुर्बानी दी है?”
खरगे ने कहा, “चीन आक्रमण कर रहा है और सरकार सियासी दलों के साथ चर्चा करने के लिए भी तैयार नहीं है। सरकार चीन पर चर्चा से भागती है।” उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में इतनी बड़ी घटना हुई, लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महज एक पेज का बयान देते हैं। खरगे ने कहा कि चीन पर सरकार क्या कर रही है, यह सरकार को हमें बताना चाहिए।
‘राहुल गांधी और कांग्रेस देश के साथ’
उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने जब चीन के बारे में बोला तो बीजेपी वाले उल्टे हम पर सवाल उठाने लगे। मैं कह रहा हूं कि राहुल गांधी और कांग्रेस देश के साथ हैं। आप चीन पर चर्चा तो करें। पीएम पर हमला बोलते हुए खरगे ने यहां तक कहा कि वह बाहर शेर जैसी बातें करते हैं, लेकिन असल में चूहे की चाल चलते हैं। उन्होंने कहा कि हम देश के साथ हैं, लेकिन सरकार जानकारी छुपा रही है।