PAK vs NZ: बाबर आजम ने कराची टेस्ट में खेली कप्तानी पारी, ठोका 9वां शतक

Karachi: बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट में शतक जड़ दिया है. उन्होंने पहले तो शुरुआती मुश्किल से टीम को उबारा, फिर शतक की स्क्रिप्ट लिखी और कराची में टॉस जीतकर अपने पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही साबित किया. ये टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम के बल्ले से निकला 9वां शतक है. वहीं इस साल उनके बल्ले से निकला चौथा टेस्ट शतक है. बाबर ने अपना शतक छक्के से पूरा किया.

कराची टेस्ट में बाबर आजम बल्लेबाजी पर तब उतरे थे, जब पाकिस्तान के 2 विकेट सिर्फ 19 रन पर गिर गए थे. उनके विकेट पर उतरने के बाद भी ऐसा नहीं रहा कि विकेट गिरने अचानक से बंद हो गए. 50 रन के अंदर ही पाक टीम को तीसरा झटका लग गया और मुश्किलें बढ़ गई. इसके बाद सौद शकील ने कप्तान के साथ मिलकर पारी को संभालना चाहा. अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई लेकिन जैसे ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा शकील ने कप्तान का साथ छोड़ दिया.

शकील ने साथ छोड़ा लेकिन उसके बाद कप्तान बाबर को अनुभवी सरफराज अहमद का साथ मिला और दोनों ने मिलकर रनों की जुगलबंदी शुरू कर दी. बाबर आजम जिन्होंने लंच तक अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. उन्होंने दूसरे सेशन में कीवी टीम को विकेट के लिए तरसा दिया और फिर अपना शतक भी पूरा कर लिया. इस शतकीय पारी के दौरान बाबर और सरफराज के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई

बाबर ने छक्के से पूरा किया शतक

बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट में 161 गेंदों पर छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया, जो कि कराची में जमाया उनका तीसरा टेस्ट शतक रहा. इस शतक के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम तीसरे सबसे बेहतर टेस्ट औसत वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427