परमाणु हथियार बेच कर चुकाएगा कर्ज पाकिस्तान

Pakistan: पाकिस्तान में आर्थिक संकट काफी गहरा गया है. देश में महंगाई चरम पर है और हजारों परिवारों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. बदहाली का आलम ये है कि पाकिस्तानी सेना के बजट में भी कटौती की गई है. इस बीच ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान की सरकार देश को कर्ज से उबारने के लिए परमाणु हथियारों को भी बेच सकती है. पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ भी देश की सरकार को कर्ज से उबारने के लिए परमाणु बम (Nuclear Bomb) को एक्सपोर्ट करने की सलाह दे रहे हैं.

पाकिस्तान (Pakistan) से आई कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बजट में कटौती की वजह से वहां की सेना को ठीक से खाना पीना भी नहीं मिल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगाल पाकिस्तान में न सिर्फ सेना के बजट में कटौती हुई है, बल्कि देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अलावा मंत्रालयों में भी बजट कटौती की गई है. शहबाज सरकार के सामने आर्थिक संकट से निपटने की बड़ी चुनौती है. ऐसे में अटकलें हैं कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) को भी दांव पर लगा सकता है. पाकिस्तान के मिलिट्री एक्सपर्ट ने सरकार को सलाह दी है कि कर्ज से उबरने के लिए वो परमाणु बम को एक्सपोर्ट करें.

पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि सरकार परमाणु हथियारों को लेकर खुलकर ईरान को ऑफर करे. हमारे पास अगर 150 वॉरहेड हैं तो उसमें से 5 सऊदी अरब को और 5 तुर्किए को दें तो भी हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं, पाकिस्तान की सरकार को टीटीपी से भी चुनौती मिल रही है. रोज आतंकवादी हमले किए जा रहे हैं. टीटीपी ने भी पाकिस्तान पर देश के परमाणु बम से समझौता करने का आरोप लगाया है.

दुनिया में कंगालिस्तान के नाम से मशहूर पाकिस्तान की हालत काफी दयनीय हो चुकी है. रक्षा मंत्री ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि हम दिवालिया हो चुके देश में रह रहे हैं. रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने 18 फरवरी, 2023 को एक समारोह के दौरान कहा था कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया चुका है. और अब आईएमएफ भी हमारी मदद नहीं कर सकता. हमें खुद ही इसका हल निकालना होगा. हमें अपने पैरों पर खड़ा होने की जरूरत है.

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर

पाकिस्तान में दो वक्त की रोटी के लिए आटे का संकट मौजूद है. सब्जी से लेकर दाल, दूध, मांस तक लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. पाकिस्तान के ऊपर 274 बिलियन डॉलर का कर्ज है. ऐसे में परमाणु हथियारों को चोरी छिपे बेचने का प्रयास भी सरकार कर सकती है. हालांकि अपने पूरे परमाणु हथियारों को बेचकर भी पाकिस्तान का कर्ज पूरी तरह से नहीं उतर सकता है.

आईएमएफ के अलावा दुनिया के कई देशों के सामने पाकिस्तान कर्ज के लिए गिड़गिड़ा रहा है. ज्यादातर देश पाकिस्तान से मुंह फेर रहे हैं. . अमेरिका पाकिस्तान को आर्थिक मदद करता रहा है, लेकिन अभी सतर्क है. अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल निकी हेली आतंकवाद को लेकर लगातार पाकिस्तान पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में कम से कम एक दर्जन आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं. ऐसे में इस देश को अमेरिका से कोई मदद नहीं मिलनी चाहिए. निकी हिली ने कहा है अगर वो राष्ट्रपति बनी तो कि पाकिस्तान को एक डॉलर भी नहीं दिया जाएगा.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427