Pariksha Pe Charcha 2019 Live Updates: पीएम बोले, जिंदगी का मतलब ठहराव नहीं गति होता है
नई दिल्ली: परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) की शुरुआत हो गई है. ये परीक्षा पे चर्चा का दूसरा संस्कृरण हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से इसमें शामिल होने की अपील करते हुए कहा था कि यह प्रौद्योगिकी की ताकत का परिणाम है कि परीक्षा पे चर्चा को देशभर में स्कूलों एवं कालेजों में देखा जा सकेगा. उन्होंने कहा था कि यह परीक्षा के लिये कठिन परिश्रम कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने का शानदार मौका है. इस बार विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं. बता दें कि इस परिचर्चा में देशभर से और 20 से अधिक देशों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं.
Pariksha Pe Charcha 2019 Live Updates:
29 जनवरी 2019, 11:38 AM: ज़िन्दगी का मतलब ही होता है सपने : प्रधानमंत्री श्री
29 जनवरी 2019, 11:30 AM: मेरे लिए ये कार्यक्रम किसी को उपदेश देने के लिए नहीं है, मैं यहां खुद को आपके जैसा जीना चाहता हूं. – पीएम मोदी
29 जनवरी 2019, 11:10 AM: आप ये भूल जाइये कि आप किसी समाहरोह में बैठे हैं, आप ये सोचिये कि आप परिवार में बैठे हैं. – पीएम मोदी
29 जनवरी 2019, 11:10 AM: प्रकाश जावड़ेकर ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की.