PF balance App: इस एप से घर बैठे करें अपना पीएफ बैलेंस चेक, नहीं लगाना पड़ेगा ऑफिस का चक्‍कर

PF balance App: इस एप से घर बैठे करें अपना पीएफ बैलेंस चेक, नहीं लगाना पड़ेगा ऑफिस का चक्‍कर

PF balance App: क्या आप अपने पीएफ बैलेंस को लेकर घर बैठे ही अपडेट पा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत भी नहीं होगी. जी, सही सुना आपने, अब आप अपने स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

PF balance App: उमंग ऐप से करें बैंलेस चेक

अगर आपके पास एंड्राइड फोन है तो आप इस ऐप को डाउनलोड करके अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप प्‍ले स्‍टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. एक बार ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है.

PF balance App: ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

सबसे पहले उमंग ऐप को अपने फोन में  डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ऑप्‍शनमें भाषा चुनने का सवाल आएगा. आप जिस भाषा में सहज हों उसको सेलेक्‍ट किजिए. अब सेटअप प्रॉसेस के लिए कन्टीन्यू बटन पर क्लिक करना होगा.
अब अपने मोबाइल नंबर की डिटेल्स एंटर कर वेरिफाई करना होगा. एक बार अपने फोन नंबर को आप रजिस्टर करवा लेते हैं तो आसानी से ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं.

Kavach System: क्‍या है कवच सिस्‍टम? अगर यह सिस्टम काम करता तो जलपाईगुड़ी हादसा होने से बच जाता!

ऐप पर जैसे गी सर्च बार पर क्लिक करते हैं यहां EPFO और View Passbook का ऑप्शन नजर आ जाएगा.
व्यू पासबुक पर क्लिक करते हैं तो UAN की जानकारी देनी होगी.
अब Get OTP पर क्लिक करने के बाद फोन पर आया OTP एंटर करना होगा.
अब सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद यूएएन के साथ अलग-अलग संस्थान के अकांउट को चेक कर सकते हैं.
किसी एक संस्थान को सेलेक्ट करने पर इस में मौजूद पीएफ बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं.

 

Related Articles

Back to top button