Pigmentation Remove: पिगमेंटशन से हो गया है चेहरा काला, लगाएं आलू और कॉफी का फेस मास्क, लौट आएगी रंगत
Pigmentation Remove: गर्मी हो या सर्दी, पिगमेंटेशन त्वचा से जुड़ी एक आम समस्या है. धूप के संपर्क में आने से त्वचा पर गहरे रंग के पैच होने लगते हैं. पिगमेंटेशन की समस्या त्वचा में मेलेनिन का प्रोडक्शन बढ़ने से होती है. बढ़ता प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल इस समस्या को और ज्यादा बढ़ा देता है.
वैसे तो मार्केट में पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए कई क्रीम मौजूद है, लेकिन इस समस्या में घरेलू नुस्खे ज्यादा कारगर होते हैं. पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आलू बहुत कारगर होता है. आलू में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के अलावा विटामिन ए, बी और सी भी पाया जाता है, जो आंखों के नीचे काले- घेरों को कम करने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है. आलू में मौजूद स्टार्च त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और उसे मुलायम बनाता है.
काॅफी बालों के साथ-साथ त्वचा को चमकदार बनाती है. यह स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करती है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो डैमेज सेल्स को ठीक करने में मदद करते हैं.
Pigmentation Remove: ऐसे बनाएं आलू और कॉफी का फेस मास्क
सबसे पहले एक मध्यम आकार का आलू घीस लें. अब इसको निचोड़कर इसका रस तैयार कर लें. अब इसमें 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच दही मिलाएं. पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें. चेहरा धोने के बाद गुलाब जल लगाना न भूलें. इस फेस मास्क को आप सप्ताह में 3 से 4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. पहली बार इस्तेमाल से ही आपको काफी फर्क नजर आने लगेगा.
Chia seeds Benefits: अगर चाहते हैं अपने शरीर में अदभुत बदलाव, तो रोज 1 चम्मच खाएं चिया सीड्स
Pigmentation Remove: ये होते हैं फायदे
इस फेस मास्क से त्वचा चमक जाती है. दही से चेहरे की रंगत सुधरती है. कॉफी और आलू का रस स्किन को क्लीन रखने में मदद करते हैं. इसके इस्तेमाल से त्वचा पर प्राकृतिक निखार आने लगता है.
Pigmentation Remove: डार्क स्पॉट्स से मिलती है राहत
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे स्किन हेल्दी रहती है.डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए आप यह फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं.