PM पोषण शक्ति योजना को सरकार ने दी मंजूरी, स्कूलों में बच्चों को मिलेगा गर्म पका भोजन

संसद भवन पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले की 20वीं बरसी पर उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू तथा लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में सांसदों ने, इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। संसद भवन परिसर में हुए एक आयोजन में नायडू और बिरला ने दिवंगत लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की। हमले में जान गंवाने वालों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और प्रह्लाद जोशी भी शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पूर्व निर्धारित व्यस्तता की वजह से इस आयोजन में शामिल न हो सके।

– कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा के एक प्रश्नपत्र में आए गद्यांश को महिला विरोधी बताते हुए बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय से इस प्रश्नपत्र को तत्काल वापस लेने और इस विषय पर माफी की मांग लोकसभा में की। सोनिया गांधी ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि मैं सरकार का ध्यान गत 11 दिसंबर को सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा के एक प्रश्नपत्र में आए एक अप्रिय और प्रतिगामी सोच वाले अपठित गद्यांश को लेकर देशभर में उपजे आक्रोश की ओर दिलाना चाहती हूं।

– सरकार ने सोमवार को बताया कि वह देश में पर्यटन स्थलों एवं उससे जुड़े आधारभूत ढांचे के विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिये स्वदेश दर्शन योजना के दिशानिर्देशों में बदलाव करने जा रही है और इसके बाद ‘स्वदेश दर्शन 2.0’ योजना लाई जाएगी।

– केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल स्वीकृत पदों में से पांच प्रतिशत या 41,177 पद खाली हैं।

– विपक्षी दलों ने लोकसभा में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ संशोधन विधेयक के प्रावधानों का विरोध करते हुए सवाल किया कि इस कानून में 2014 में हुए संशोधन की त्रुटियों को दूर करने में सात साल कैसे लग गए तथा इसे पूर्व प्रभाव से लागू करने से एक और खामी पैदा हो जायेगी जिसे अदालत में चुनौती दी जा सकेगी। निचले सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) (संशोधन) विधेयक, 2021 को चर्चा एवं पारित होने के लिये रखा।

– केंद्र सरकार ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति (पीएम पोषण) को मंजूरी दी है, जिसे पहले स्कूलों में मध्याह्न भोजन के राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में जाना जाता था। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के साथ-साथ बाल वाटिका (कक्षा 1 से पहले) के बच्चों के लिए भी गर्म पके हुए भोजन के प्रावधान को मंजूरी दी है।

राज्यसभा की कार्यवाही

बारह सदस्यों का निलंबन रद्द करने की मांग पर अड़े विपक्षी सदस्यों के व्यवधान की वजह से सोमवार को राज्यसभा में कार्यवाही बाधित हुई। हंगामे की वजह से सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल दोनों नहीं हो पाए। – राज्यसभा में सोमवार को विभिन्न दलों के सदस्यों ने देश की अदालतों विशेषकर निचली अदालतों में लाखों मामलों का अंबार लगे होने पर गहरी चिंता जताते हुए सरकार से कहा कि इनके शीघ्र निस्तारण के लिए समुचित कदम उठाये जाने चाहिए ताकि लोगों को समय पर न्याय पाने का अधिकार सुनिश्चित हो सके।

 

– लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ समय के लिए हैक किए जाने का विषय सदन में उठाया और कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। चौधरी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया और यह सवाल भी किया कि जब प्रधानमंत्री का ट्विटर हैंडल सुरक्षित नहीं है तो फिर देश की कैसे सुरक्षा हो पाएगी?

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427