PM माेदी सुंदरगढ़ में बोले, नामदार ने अपने स्वार्थ के लिए देश को दांव पर लगाया
संदुरगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बीजेडी के पास ओडिशा को लेकर न तो कोई नीति न ही नियत। बीजेडी की नियत सही होती तो किसानों को उनकी उपज की लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य मिलता जो चौकीदार ने आपके लिए तक किया था, बीजेडी की नियत ठीक होती तो आयुष्मान भारत का फायदा आपका मिलता।
सुंदरगढ़ में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वार्थी नामदार ने अपने स्वार्थ के लिए देश को दांव पर लगा दिया। मोदी ने कहा कि आपका चौकीदार आतंकियों, नक्सलियों और माओवादियों को सबक सिखाने में जुटा है, लेकिन कांग्रेस इनको आश्रय देने वालों को बचाने में लगी है। कांग्रेस देश के हित के लिए मैदान में है, जबकि कांग्रेस देश के हित के खिलाफ काम करने वाले लोगों के सम्मान में मैदान में है।