PM मोदी के मुरीद हैं दुनिया के बड़े नेता
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. देश के साथ-साथ दुनिया भर से उन्हें बधाई मिल रही है. दुनिया के कई नेताओं ने उन्हें बर्थडे विश किया है. बीते 26 मई को मोदी सरकार अपना आठवां वर्ष भी पूरा कर चुकी है. वैश्विक नेता के रूप में अपनी एक छवि बनाने के अलावा, पीएम ने वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को और मजबूत किया है. यही नहीं प्रधानमंत्री ने अपनी सोच और नीतियों से वैश्विक नेताओं को भी प्रभावित किया है. जापान के दिवंगत पीएम शिंजो आबे के साथ पीएम की दोस्ती की चर्चा पूरी दुनिया में रही है. सिर्फ शिंजो आबे ही नहीं, आज तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम के संबंध बेहद प्रगाढ़ हैं और इसका असर भारत के साथ उनके संबंधों पर भी दिखता है. बात चाहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हो या बाइडन की, सबने पीएम मोदी का लोहा माना है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो पीएम से खासे प्रभावित रहे हैं. आइए एक नजर दुनिया के नेताओं पर डालते हैं, जिनके साथ पीएम मोदी की दोस्ती बेहद गहरी है. साथ ही ये नेता पीएम मोदी से खासे प्रभावित रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
जनवरी 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने कई मौकों पर बाइडन के साथ बातचीत की है. जून 2022 में जर्मनी के श्लॉस एलमाऊ में जी7 शिखर सम्मेलन में भी दोनों की मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात में खास बात यह थी कि बाइडन पीएम मोदी को देखते ही उनका अभिवादन करने के लिए उनके पास आ गए. इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया. बाइडन के इस अंदाज से पीएम की वैश्विक छवि का पता लगता है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती काफी पुरानी है. समय-समय पर टेलीफोन वार्ता के अलावा दोनों नेता कई बार मिल चुके हैं. शुक्रवार को ही उज्बेकिस्तान के ऐतिहासिक शहर समरकंद में आयोजित हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के इतर पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की बैठक हुई है. इस बैठक में पीएम ने आधिकारिक वार्ता के इतर पुतिन से कहा कि ये समय युद्ध का नहीं है, और पुतिन ने यूक्रेन युद्ध पर भारत की चिंताओं को माना. रूसी राष्ट्रपति ने पीएम के साथ उनके जन्मदिन का भी जिक्र किया.
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
इसी साल अप्रैल में यूके के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत का दौरा किया था और अपने खास दोस्त पीएम मोदी को अद्भुत स्वागत के लिए धन्यवाद दिया था. जॉनसन ने कहा था कि उन्हें इस अद्भुत स्वागत से सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसा महसूस हुआ है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
सिर्फ जो बाइडन ही नहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी प्रधानमंत्री मोदी के ‘बेहतरीन दोस्त’ रहे हैं. चाहे वह अमेरिका में आयोजित “हाउडी, मोदी!” कार्यक्रम हो या भारत में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली यात्रा के दौरान “नमस्ते ट्रम्प” कार्यक्रम हो. दोनों नेताओं के बीच दोस्ती के कारण भारत-अमेरिका संबंधों ने नई ऊंचाइयों को छुआ है.