PM मोदी को नहीं है नीतीश कुमार पर भरोसा, इसलिए बार-बार आ रहे हैं बिहार : तेजस्वी यादव
पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है, इसलिए बार-बार बिहार आना पड़ रहा है.
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके. आगे उन्होंने कहा कि अगर दोनों को एक दूसरे पर भरोसा है तो मंदिर में जाकर शपथ लें कि ‘एक-दूसरे की पीठ पर छूड़ा नही मारेंगे’. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वार्थ के आधार पर दोनों बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का गठबंधन हुआ है.
तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है. प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि तेजस्वी अविश्वास के माहौल में जी रहे हैं, इसलिए उन्हें हर जगह अविश्वास नजर आता है. भाई-भाई में अविश्वास है. बहन और भाई की नहीं बन रही हैय. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) चट्टानी एकता के साथ मजबूती से खड़ा है.
नीतीश कुमार पर आरोप लगा हो तो भला जेडीयू कहां चुप रहती. पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव एनडीए की बजाय चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ अपने रिश्ते का हाल बताएं. जिस तरह से लालू ने कांग्रेस के साथ किया, तेजस्वी भी वैसा ही कर रहे हैं. शकील अहमद और कीर्ति आजाद को तेजस्वी यादव के कारण साइड होना पड़ा. यूपी से गुरुमंत्र लेकर आए हैं तेजस्वी यादव. चुनाव बाद कांग्रेस के साथ क्या करेंगे कोई नहीं जानता है.