PM मोदी को भेंट की जाएगी कोदंड राम और लवकुश की प्रतिमा
नई दिल्ली: पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब राम जन्म भूमि की आधारशिला रखेंगे तब उन्हें यूपी सरकार की ओर से भगवान कोदंड राम की डेढ़ फीट की प्रतिमा को भेंट स्वरूप दिया जाएगा। इस मूर्ति की पहली झलक आप इंडिया टीवी पर देख सकते हैं। दक्षिण भारत के ख्यात शिल्पकार एम राममूर्ति ने इस प्रतिमा को बनाया है, कोदंड राम की इस मूर्ति के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लव और कुश की एक खास मूर्ति भी भेंट स्वरूप दी जाएगी।बेंगलुरु से 40 किलोमीटर दुर केंगेरी के अपने वर्क शॉप में शिल्पकार राममूर्ति प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले गिफ्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं। राममूर्ति को शिल्प कला के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कार मिला है, उन्हें भगवान कोदंड राम की मूर्ति बनाने के लिए ही राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इस मूर्ति से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बहुत प्रभावित हुए कि भगवान कोदंड राम की आदमकद मूर्ति को अयोध्या के शोध संस्थान में स्थापित किया गया। शिल्पकार राम मूर्ति की कलाकारी योगी आदित्यनाथ को बहुत पसंद आई है यही वजह है कि उन्होंने भगवान कोदंड राम की आदमकद मूर्ति की प्रतिकृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट में देने का फैसला किया है।राममूर्ति को ये ऑर्डर मिला तो वे दिन रात बेंगलुरु के पास अपने वर्कशॉप में राममूर्ति भगवान कोदंड राम और लव कुश की मूर्ति को बनाने में लग गए, ये मूर्तियां अब लगभग बनकर तैयार हैं और इन्हें फाइनल टच दिया जा रहा है। ये दोनों मूर्तियां 4 अगस्त तक अयोध्या पहुंच जाएगी और 5 अगस्त को जब प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि की आधारशिला के कार्यक्रम में भाग लेंगे तब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उन्हें भेंट स्वरूप कोदंड राम और लव कुश की यही मूर्ति प्रदान करेंगे।