PM मोदी चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड से सम्मानित, शाह ने जताई खुशी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने दोनों नेताओं को ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड से सम्मानित किया है। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के नेतृत्व और 2022 तक भारत को एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से मुक्त कराने के संकल्प को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया है। उनके अलावा पांच अन्य व्यक्तियों और संगठनों को इससे सम्मानित किया गया है।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के मुताबिक, “इस साल के पुरस्कार विजेताओं को आज के समय के कुछ बेहद ज़रूरी पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए साहसी, इनोवेशन और कोशिश करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है।”
नीतिगत नेतृत्व की श्रेणी में फ्रेंच राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और मोदी को संयुक्त रूप से इस सम्मान के लिए चुना गया है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दी बधाई…
प्रधानमंत्री मोदी को मिले इस सम्मान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी को संयुक्त राष्ट्र संघ चैंपियन ऑफ द अर्थ अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट के जरिए बधाई दी है।