PM मोदी जीत पर डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन सहित इन नेताओं ने दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूबारा प्रचंड जीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप, रूस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बधाई दी। मिली जानकारी के अनुसार ,अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा को उनकी बड़ी जीत के लिए शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में दोबारा आने अमेरिका और भारत पार्टनरशिप से बड़े काम होंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे महत्वपूर्ण कार्य एकसाथ जारी रहेंगे।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बधाई संदेश में कहा कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर आप दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती को मजबूत करेंगे और सर्वांगीण विकास विशेषकर रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेंगे।
अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी मोदी को भारी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय सहयोग, शांति और समृद्धि के लिए अफगानिस्तान के लोग और सरकार सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने भी ट्वीट कर मोदी को बधाई दी।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर शानदार जीत पर शुभकामनाएं दी। मोदी ने उनको शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा। बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने पिछले पांच साल में दोपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की चर्चा करते हुए शांति, प्रगति और समृद्धि के अपने साझा दृष्टिकोण व भारत-जापान की विशेष रणनीतिक व वैश्विक साझेदारी को और मजबूत बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।