PM मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे पैरालंपिक खिलाड़ियों से की बात, दिया जीत का मंत्र
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे पैरालंपिक खिलाड़ियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने एथलीटों को जीत का मंत्र दिया। इस अवसर पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। वहीं पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों से भी बातचीत की थी।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम टोक्यो ओलंपिक में जा रहे पैरालंपिक खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए हमारे बीच उपस्थित हुए हैं। पीएम के निर्देश पर खेल मंत्रालय ने सुनिश्चित किया कि हमारे खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा सके।
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने सात पदक हासिल किए। जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। जिसके बाद अब पैरालंपिक खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।