PM मोदी ने पाकिस्तान को चेताया, हम छेड़ते नहीं, लेकिन छेडने पर छोड़ते नहीं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना चेताते हुए कहा कि
हमारी सेना ने स्पष्ट संदेश दिया है कि हम छेड़ते नहीं हैं लेकिन छेडऩे पर छोड़ते भी नहीं हैं। पीएम मोदी ने यह बात दिल्ली में आयोजित नैशनल कैडेट कॉप्र्स (एनसीसी) रैली में कही। हम शांति के प्रबल समर्थक हैं लेकिन राष्ट्र रक्षा में हम कोई भी कदम उठाने से नहीं चूकेंगे। यही कारण है कि बीते साढ़े चार वर्षों में देश की रक्षा और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
पीएम मोदी ने कहा कि जब भी मैं आपके साथ बातचीत करने के लिए आता हूं तो अतीत की कई यादें याद आ जाती हैं। यह दिन जो आज आप जी रहे हैं, मुझे भी इन क्षणों को जीवन में जीने का मौका मिला
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिसके पास जल, थल और नभ से परमाणु हमले और आत्मरक्षा करने की क्षमता विधमान है। इसके अलावा दशकों से लटके पड़े लड़ाकू विमानों और आधुनिक तोपों से जुड़े समझौतों को साकार किया गया है।