PM मोदी ने प्रयागराज में 26,791 लोगों को सहायक उपकरण वितरित किए ,कहा- सरकार का दायित्व हर व्यक्ति को न्याय मिले
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंच कर 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों के बीच करीब 56 हजार सहायक उपकरण वितरित किए। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज के परेड मैदान पहुंचकर सामाजिक अधिकारिता शिविर के अंतर्गत आयोजित समारोह में 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों के बीच करीब 56 हजार सहायक उपकरण वितरित किए।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये उपकरण आपके जीवन से मुश्किलें कम करने में कुछ सहायता करेंगे। ये उपकरण सिर्फ आपके बुलंद हौसलों के सहयोगी हैं। आपकी असली शक्ति तो आपका धैर्य और सामर्थ्य है। बीते 4-5 वर्षों में देश की सैकड़ों इमारतें, 700 से ज्यादा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य बनाई जा चुकी हैं। जो बची हुई हैं उन्हें भी सुगम्य भारत अभियान से जोड़ा जा रहा है। सरकार का ये दायित्व है कि हर व्यक्ति का भला हो, हर व्यक्ति को न्याय मिले। हमारी सरकार समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए, उसके जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा करना, उनकी सेवा करना, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वह व्यक्तिगत तौर पर वहां मौजूद दिव्यागों से मिले और लोग काफी भावुक हो गए थे। कई लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर भी छुए। लोगों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी स्टेज पर चले, जहां उनका माल्यार्पण किया गया।