PM मोदी ने फिनलैंड की पीएम से की वार्ता, किया फिनलैंड को ISA और CDRI से जुड़ने का आग्रह
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा शिखर सम्मेलन में शामिल हुए।
इस दौरान पीएम ने कहा, कोरोना से फिनलैंड में हुई जानहानि के लिए पूरे भारत की ओर से मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। भारत और फिनलैंड दोनों ही मानवतावादी, लोकतांत्रिक वैश्विक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं। तकनीक, नवीनीकरण, साफ ऊर्जा, पर्यावरण, शिक्षा ऐसे क्षेत्रों में हमारे बीच मजबूत सहयोग है।
उन्होंने कहा, मैं फ़िनलैंड को ISA और CDRI से जुड़ने का आग्रह करता हूँ। फ़िनलैंड की क्षमता और विशेषज्ञता से इन अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं को लाभ मिलेगा। मुझे प्रसन्नता है कि आज हम ICT, मोबाइल तकनीक और डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई साझेदारी घोषित कर रहे हैं। हमारे शिक्षा मंत्रालय भी एक हाई लेवल डायलॉग आरम्भ कर रहे हैं। मुझे आशा है कि आज की हमारी समीट से भारत- फ़िनलैंड संबंधों के विकास में और गति आएगी।