PM मोदी ने IIM-Sambalpur के स्थायी परिसर का शिलान्यास किया, कहा- 2014 तक भारत में 13 IIM थे, आज 20 हैं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंशिंग के जरिए ओडिशा (Odisha) के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान IIM-Sambalpur के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी है.इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 2014 तक भारत में 13 IIM थे. आज 20 आईआईएम हैं. इतना बड़ा टैलेंट पूल ‘आत्मनिर्भर ’अभियान को मजबूत करने में मदद कर सकता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को करीब 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा के संबलपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल हुए.
इस अवासर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज IIM कैंपस के शिलान्यास के साथ ही ओड़िशा के युवा सामर्थ्य को मजबूती देने वाली एक नई शिला रखी गई है. IIM का ये स्थायी कैंपस ओड़िशा की महान संस्कृति और संसाधनों की पहचान के साथ ओड़िशा को मैंनेजमेंट की दुनिया में नई पहचान देने वाला है. पीएम ने कहा, आज खेती से लेकर स्पेस सेक्टर तक जो अभूतपूर्व रिफॉर्म किए जा रहे हैं, उनमें स्टार्टअप के लिए संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आज के स्टार्टअप कल की बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं. अधिकांश स्टार्टअप देश के टियर II और टियर-III शहरों में आ रहे हैं. खेती के क्षेत्र से लेकर अंतरिक्ष क्षेत्र तक स्टार्टअप्स का दायरा बढ़ता जा रहा है.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा, ” ओडिशा में शिक्षा में तेजी से बदलाव आ रहा है। मुझे खुशी है कि हमारा राज्य शिक्षा के क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए हुए है और पूर्वी भारत के एजुकेशन हब के रूप में उभरा है.”
बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आईआईएम परिसर की दो जनवरी को 11 बजे आधारशिला रखेंगे.
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी इस समारोह में मौजूद रहे हैं. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, धर्मेन्द्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
इस समारोह में अधिकारियों, उद्योग जगत के अग्रणी नेताओं, शिक्षाविदों, छात्रों, पूर्व छात्रों और आईआईएम संबलपुर के शिक्षकों सहित 5000 से अधिक आगंतुक डिजिटल माध्यम से जुड़ें.