PM मोदी बोले, भ्रष्टाचारियों को सही जगह पर पहुंचाया जा रहा है
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि आज झारखंड की पहचान में एक और बात जोड़ने का मुझे सौभाग्य मिला है। आपके झारखंड की एक नई पहचान बनने जा रही है कि ये वो राज्य है जो गरीबों और आदिवासियों के हितों की बड़ी योजनाओं का लॉन्चिंग पैड है। आज पूरे देश के करोड़ों किसानों के लिए पेंशन सुनिश्चित करने वाली ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ की शुरुआत भी भगवान बिरसा मुंडा की इस महान धरती से हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि देश के करोड़ों व्यापारियों और स्व-रोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की शुरुआत भी यहीं से हो रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के रांची में किसान मानधन योजना सहित कई विकास योजनाओं की शुरुआत की। योजना की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ किसानों को पेंशन का कार्ड भी सौंप दिया है, इनमें देश के कई राज्यों के किसान शामिल रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यहां नए झारखंड विधानसभा की इमारत का उद्घाटन किया।
– इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहेबगंज के मल्टी मॉडल हब का उद्धाटन किया। इसके शुरू होने के बाद जलमार्ग से लोग सस्ती दरों पर माल की ढुलाई कर सकेंगे। ये ढुलाई बांग्लादेश, म्यांमार समेत कुछ दूसरे देशों को भी हो सकेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भ्रष्टाचारियों को जेल भेजकर उनको सही जगह पर पहुंचाया जा रहा है।