PM मोदी बोले, लक्ष्य से पहले नहीं रुकेंगे, इसरो के वैज्ञानिकों से प्रभावित हूं
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) ने शनिवार को मुंबई में कई मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मुंबई के सादगी को देखकर मैं अभिभूत हूं। इसरो के वैज्ञानिकों से हम सब सीख सकते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विले पार्ले में लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में भगवान गणेश की प्रार्थना की। आपको बताते जाए कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेक इन इंडिया के तहत बने पहले मेट्रो कोच का उद्घाटन किया
-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबसे ऊंचे स्तर पर वो लोग पहुंचते हैं जो लगातार रुकावट के बावजूद, बड़ी से बड़ी चुनौतियों के बावजूद, निरंतर प्रयास करते रहते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही दम लेते हैं।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अपने लक्ष्य के लिए कैसे दिन-रात एक कर दिया जाता है। कैसे विपरीत से विपरीत परिस्थिति और चुनौती में भी पूरी तन्मयता के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया जाता है, ये ISRO के अपने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों से हम सीख सकते हैं।
– प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र के लोगों की सादगी और स्नेह मुझे हमेशा अभिभूत कर देता है। चुनाव प्रचार के दौरान महाराष्ट्र के अनेक शहरों में मैंने लोगों से संवाद किया। इस दौरान मुंबई में जो रात में सभा हुई थी उसकी चर्चा कई दिनों तक हुई। इस स्नेह के लिए मैं आपका आभारी हूं।