PM मोदी रैली Live: कांग्रेस ने किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर धोखाधड़ी की – पीएम मोदी
देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार की बड़ी योजना
अबतक देश के छोटे किसानों को बैंकों से बिना गारंटी 1 लाख तक का कर्ज मिलता था. लेकिन अब से एक लाख साठ हजार रुपये का कर्ज बिना किसी गारंटी के ले पाएंगे. बिना बैंक गारंटी ज्याद कर्ज मिल सकेगा. साथ ही किसान सम्मान योजना से अगले दस साल में देश के किसानों के खाते में साढ़े सात लाख करोड़ रुपया जमा होने वाले हैं. इस साल से किसानों के खाते में सीधे 6 हजार रुपये उनके खातों में डाले जाएंगे. ये लाभ उन किसानों को होगा जिनके पास पांच एकड़ या उससे कम जमीन है. छत्तीसगढ़ में सौ में से 90 किसानों को मोदी की इस योजना किसान सम्मान योजना से फायदा होगा. ये कर्जमाफी की योजना सिर्फ दस साल में एक बार नहीं आती है बल्कि हर साल किसानों को फायदा देगी.
चौकीदार की सख्त कार्रवाई से कांग्रेस बौखला गई है
देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसे लोगों की मिलावट हो रही है
जो कभी कांग्रेस को ही कोसते हुए कांग्रेस बाहर निकल निकल गए थे आज उन लोगों में मोदी को ज्यादा से ज्यादा गाली देकर नंबर बढ़ाने की होड़ मची हुई है.
मिलावटी लोगों ने मोदी को मुद्दा बना रखा है.
सुबह शाम मोदी-मोदी करते हैं मिलावटी लोग
कितनी भी मिलावट करलें चौकीदार चुप बैठने वाला नहीं है
छत्तीसगढ़ के किसानों से कर्जमाफी का वादा कर कितने लोगों का कर्जमाफ किया गया?
दस दिनों में कर्ज माफ करने के लिए कहा था लेकिन वोट बटोर लिए और खेल खतम
सिर्फ उन किसानों का थोड़ा बहुत कर्ज माफ किया गया है जिन्होंने ग्रामीण और सहकारिता बैंकों से लोन लिया था
किसानों के साथ कांग्रेस ने धोखाधड़ी की