PM मोदी से मिले फारूख और उमर अब्दुल्ला, ‘धारा 35A सहित अहम कश्मीरी मुद्दों पर की चर्चा’
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और फारूख अब्दुल्ला ने गुरुवार (01 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कश्मीर के मौजूदा हालात पर बातचीत हुई. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बताया ‘हमने पीएम मोदी से कहा कि रियासत में कोई ऐसे कदम न उठाए जाएं, जिससे वहां की स्थिति खराब हो. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार कोई ऐसा फैसला ले, जिससे वादी में ऐसे हालात दोबारा न हों’.
उन्होंने कहा कि हमने पीएम मोदी से जम्मू-कश्मीर के हालात के बारे में बात करने के लिए समय मांगा था. घाटी में पिछले कुछ दिनों से तनाव था, हम उसके बारे में उनको अवगत कराना चाहते थे. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने की मांग की है. उमर अबदुल्ला के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद थे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने आर्टिकल 35ए और 370 का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि हमने इसमें छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि नौकरशाह अफवाह फैला रहे हैं और लोगों को राशन, दवाइयां और गाड़ियों के लिए तेल जुटाने को कहा जा रहा है, क्योंकि अनिश्चितता का एक लंबा दौर आने की बात कही जा रही. आपको बता दें कि हाल ही में उमर अब्दुल्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और कहा था कि केंद्र को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए जहां आर्टिकल 35ए और 370 को लेकर याचिकाएं लंबित हैं. अब्दुल्ला ने कहा था, ‘आप जल्दी क्यों कर रहे हैं? हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे, जैसा कि हमने हमेशा किया है.