PM Kisan Samman Nidhi Yojana: क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना? जिसके लिए PM मोदी ने जारी किए 20000 करोड़

 PM Kisan Samman Nidhi Yojana: क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना? जिसके लिए PM मोदी ने जारी किए 20000 करोड़

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: नरेंद्र मोदी ने कल तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. तीसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद अपने पहले फैसले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि फंड की 17वीं किस्त जारी करने वाली फाइल पर साइन कर दिए. पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी होने से 9 करोड़से ज्‍यादा किसानों को इसका फायदा मिलेगा. इस किश्त के तहत करीब 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे.

क्‍या है किसान सम्‍मान निधि योजना, जिसके तहत किसान कल्‍याण की फाइल पर पीएम मोदी ने साइन किया.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: कब हुई शुरूआत

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी. किसानों को पूरी तरह से समर्पित इस योजना की फंडिंग केंद्र सरकार की तरफ से ही होती है. योजना के तहत सभी पात्र किसान परिवारों को तीन बराबर किस्तों में हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. राज्य सरकारऔर केंद्र शासित प्रदेश योजना के दिशा-निर्देशों के मुताबिक आर्थिक सहायता के लिए पात्र किसान परिवारों की पहचान करते हैं और फिर इन्हें किश्तों में रुपए मिलने लगते हैं. किसान सम्मान निधि की रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: क्‍या है पात्रता

जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी, तब यह केवल 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले छोटे और सीमांत किसानों तक ही सीमित थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है, PM किसान योजना का लाभ अब देश के सभी किसानों को प्रदान किया जाता है, जिनके पास खुद के नाम पर भूमि है. इसके अलावा जिन किसानों के पास खुद की भूमि नहीं है, उन्हे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

ऐसे किसानों को प्रति परिवार 6000 रुपये प्रति वर्ष का लाभ हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में सरकार की ओर से दी जाती है. इसके अलावा कुछ ऐसे शर्तों की जानकारी दी है, जिसके तहत कोई भी नागरिक PM Kisan योजना के लाभ लेने के योग्य नहीं होगा.

  • संस्थान के भूमि धारक किसान इस लाभार्थी सूची से बाहर हैं.
  • इसके अलावा जो व्यक्ति पूर्व में या वर्तमान में संवैधानिक पदों पर विराजमान है। इसमें राज्य मंत्री, विधायक, नगर निगम के सदस्य, आदि शामिल हैं.
  • केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि (मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर).
  • सुपरनैचुरेटेड / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन ₹10,000 /- से अधिक है.
  • आयकर का भुगतान करने वाले व्यक्ति.
  • व्यवसायी, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जो पेशेवर निकायों के कर्मचारी.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: कौन से दस्‍तावेज जरूरी हैं

आवेदक के पास खतौनी की नकल होनी चाहिए जिससे यह साबित हो से कि भूमि पर कानूनी अधिकार आवेदक के पास है. योजना के आवेदन के समय आवेदक के पास खुद का नया बना हुआ इनकम सर्टिफिकेट होना चाहिए. आवेदक किसान के पास वैध आधार कार्ड होना चाहिए, जो इस योजना के पंजीकरण और लाभ के वितरण के लिए बेहद ही अनिवार्य है. किसान के पास उनके नाम से एक चालू (सक्रिय) बैंक खाता होना चाहिए.

Cabinet Committee on Security: क्या होते हैं CCS मंत्रालय? जिनकाे बीजेपी रखेगी अपने पास, सहयोगी दल होंगे निराश

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: क्या है इस योजना का मकसद

इस योजना का मकसद छोटे और सीमांत किसानों को उनकी जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आय प्रदान करना है. अक्सर किसान अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए साहूकारों के चंगुल में फंस जाते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को ऐसे ही संकटों से बचाने के लिए है. योजना का लाभ ऐसे किसान परिवारों को मिलता है, जिनमें पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं. साथ ही जिनके पास दो हेक्टेयर तक की कृषि भूमि है. योजना के तहत हर चार महीने पर किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपए सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं.

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427