PM Modi ने बड़े अर्थशास्त्रियों के साथ की बैठक, Budget में दिख सकता है बड़ा असर
नई दिल्ली। 5 जुलाई को आम बजट 2019-20 बजट पेश होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्तमान आर्थिक स्थिति पर अर्थशास्त्रियों और अलग-अलग सेक्टरों के विशेषज्ञों के साथ बातचीत की और उनके सुझावों और विचारों पर पर ध्यान दिया। नीती आयोग द्वारा ‘आर्थिक नीति – द रोड अहेड’ थीम पर आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में 40 से अधिक अर्थशास्त्रियों और अन्य विशेषज्ञों ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने मैक्रो अर्थव्यवस्था और रोजगार, कृषि और जल संसाधन, निर्यात, शिक्षा और स्वास्थ्य के आर्थिक विषयों पर पांच अलग-अलग समूहों में अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर सभी प्रतिभागियों को उनके सुझावों और टिप्पणियों के लिए धन्यवाद दिया। बैठक में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने भी हिस्सा लिया। बैठक में नीती आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी उपस्थित रहे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2019-20 का पूरा बजट 5 जुलाई को लोकसभा में पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा।