BRICS शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी,जोहान्सबर्ग में भव्‍य स्‍वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 15वें BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए। यहां एयरबेस पर उनके स्वागत के लिए दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा मैशाटाइल पहुंचे थे।जोहान्सबर्ग में प्रधानमंत्री मोदी का आधिकारिक स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। प्रधानमंत्री मोदी 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग शहर में रहेंगे और BRICS सम्मेलन के दौरान कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने से पहले दक्षिण अफ्रीका में आर्य समाज की अध्यक्ष आरती नानकचंद शानंद और भारतीय समुदाय की एक अन्य सदस्य ने जोहान्सबर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी.

पीएम मोदी ने लोगों का आभार जताया

जोहान्सबर्ग में विशेष स्वागत के लिए प्रधानमंत्री ने लोगों को आभार जताया. इससे पहले जोहान्सबर्ग पहुंचते ही पीएम मोदी ने अपने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “मैं ‘ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच’ और ‘ब्रिक्स प्लस डायलॉग’ कार्यक्रमों में भी भाग लूंगा. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए चिंता का सबब बने मुद्दों और विकास के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा करने लिए मंच प्रदान करेगा.”

बता दें कि, ब्रिक्स सदस्य देशों में भारत के अलावा रूस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. साल 2019 के बाद ब्रिक्स नेताओं का यह पहला इन-पर्सन का शिखर सम्मेलन है. कोरोना महामारी के चलते तीन साल से ब्रिक्स सम्मेलन को वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया था.

ग्रीस जाएंगे पीएम मोदी

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के बाद 25 अगस्त को ग्रीस जाएंगे, जहां वह ग्रीस के प्रधानमंत्री काइरियाकोस मितसोताकिस से मुलाकात करेंगे.

पुतिन BRICS शिखर सम्मेलन में नहीं लेंगे भाग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे, जबकि अन्य देशों के शीर्ष नेता शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग पहुंचे हैं।पुतिन के खिलाफ यूक्रेन युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने केस दर्ज करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दक्षिण अफ्रीका ICC के सदस्यों में एक है और अगर पुतिन जोहान्सबर्ग आते हैं तो उन्हें गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427