युवा हस्तियों को PM मोदी ने किया नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित

National Creators Award:युवा हस्तियों को PM मोदी ने किया नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित

New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक तक कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया.

ये अवॉर्ड 20 से अधिक कैटेगरी में दिए गए हैं. जिनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर The Disruptor of the year, सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर, स्वच्छता एंबेसेडर अवॉर्ड, द न्यू इंडिया चैम्पियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एवं फीमेल), बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर कैटेगरी शामिल है.

जया किशोरी, मैथली ठाकुर और गौरव चौधरी को पुरस्कार

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों को पुरस्कार वितरित किया। पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कथा वाचक जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैथली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार दिया। पीएम मोदी ने ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया। पीएम मोदी ने गौरव चौधरी को तकनीकी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया। कामिया जानी को पसंदीदा ट्रैवल क्रिएटर पुरस्कार प्रदान किया गया।

कविताज किचन और आरजे रौनक को भी मिला पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंक्ति पांडे को फेवरेट ग्रीन चैंपियन पुरस्कार प्रदान किया। पीएम ने रणवीर अल्लाहबादिया को डिसरप्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया। कीर्तिका गोविंदासामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार प्रदान किया गया। मल्हार कलांबे को स्वच्छता एंबेसडर पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जान्हवी सिंह को हेरिटेज फैशन आइकन अवॉर्ड प्रदान किया। इसके साथ ही श्रद्धा को सबसे रचनात्मक निर्माता-महिला पुरस्कार प्रदान किया। वहीं सर्वाधिक रचनात्मक क्रिएटर-मेल पुरस्कार आरजे रौनक (बौआ) को प्रदान किया। बेस्ट क्रिएटर इन फूट कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता का पुरस्कार कबिता सिंह (कबिताज़ किचन) को दिया गया।

‘आने वाले सालों में ये अवॉर्ड बड़ी क्रांति लाएंगे’

पीएम मोदी ने पहले नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये अवॉर्ड आगे आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण स्थान लेने जा रहा है. इन अवॉर्ड से युवाओं को नई पहचान मिली है. युवा ही इस देश का भविष्य है. ये युवाओं की ताकत है कि वे खुद ही कंटेंट तैयार करते हैं, एक्ट करते हैं, उसे एडिट करते हैं और फाइनल प्रोडक्ट पेश करते हैं. इससे समझ में आता है कि आप लोगों के अंदर कितनी ताकत है.

पीएम मोदी ने कहा कि आपका कंटेंट आज पूरे भारत में जबरदस्त प्रभाव डाल रहा है. आज लाखों लोग इंटरनेट पर कंटेंट बना रहे हैं . हमने पहले कभी नहीं सोचा था कि सोशल मीडिया कंटेंट से इतना प्रभाव डाला जा सकता है. ये एक क्रांति की तरह है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427