PM Modi in Parliament today: संसद में आज राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी को भी देगें जवाब

PM Modi in Parliament today: संसद में आज राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी को भी देगें जवाब

PM Modi in Parliament today: संसद में आज का दिन काफी अहम है. पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष में आज संसद में आर-पार की लड़ाई होगी. पीएम मोदी आज अपने जवाबी भाषण के दौरान सदन में राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देंगे.

पीएम मोदी ने सोमवार को ही इसका संकेत दे दिया था कि वह राहुल गांधी के आरोपों पर एक-एक कर जवाब देंगे.लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर खूब बरसे थे, जिसके जवाब में सरकार ने भी पलटवार किया था.सद की कार्यवाही से पहले पीएम मोदी आज सुबह 9.30 बजे एनडीए ससंदीय दल की बैठक में शामिल हुए.

PM Modi in Parliament today: पीएम मोदी ने दी सांसदों को अच्‍छे आचरण करने की नसीहत

&

;

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 जुलाई) को एनडीए संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की. तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद मोदी ने पहली बार सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सांसदों से बताया कि उन्हें संसद में पूरी तैयारी के साथ आना है. उन्हें ग्राउंड पर भी काम करने की जरूरत है.

PM Modi in Parliament today: चाय वाला प्रधानमंत्री बने, ये उनको सहन नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि गांधी परिवार ये सहन नहीं कर पा रहा है कि उनके परिवार के बाहर कोई प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है. इसलिए अब उनके व्यवहार में गुस्सा और झुंझलाहट दिखाई दे रहा है. एक चाय वाला तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गया, ये वो पचा नहीं पा रहे हैं. गांधी परिवार ने सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया. हमने देश के सभी पीएम को सम्मान दिया, इसलिए पीएम म्यूजियम जाए और देखें.

New Criminal Laws: क्‍या हैं वो नए कानून, जो हुए आज से लागू, जिस से बहुत कुछ बदल जाएगा

PM Modi in Parliament today: राहुल जैसा आचरण न हो

जानकारी के मुताबिक, संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने राहुल गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि सदन में वैसा आचरण नहीं होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा है कि सांसदों का आचरण ऐसा हो कि वे अपने क्षेत्र के मुद्दों को प्रभावी ढंग से रखें. लोकतंत्र प्रणाली का पालन करें.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427