PM Modi in Patliputra rally: प्रधानमंत्री मोदी ने पाटलिपुत्र की रैली में गिनाए विपक्ष के PM कैंडिडेट, सुनीता केजरीवाल पर भी साधा निशाना…
PM Modi in Patliputra rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पाटलिपुत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों को आरक्षण और परिवारवाद को लेकर घेरा. इस बीच उन्होंने उन पार्टियों का भी जिक्र किया, जिनमें परिवारवाद है. इसी दौरान पीएम ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी के आका की पत्नी बताया.
PM Modi in Patliputra rally: पीएम मोदी ने क्या कहा?
विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने के लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने के लिए है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की योजना 5 साल में पांच पीएम देने की है. इसके लिए गांधी परिवार का बेटा, सपा वाले परिवार का बेटा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के परिवार का बेटा, एनसीपी वाले परिवार की बेटी, टीएमसी वाले परिवार का भतीजा, आम आदमी पार्टी के आका की पत्नी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा और आरजेडी के बेटे या फिर बेटियां. ये सारे परिवारवादी मिलकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं.
PM Modi in Patliputra rally: मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है
#WATCH पाटलिपुत्र, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है। मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है। INDI गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें। उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें। मैं SC, ST OBC के आरक्षण के साथ डटकर… pic.twitter.com/aWewxbqQh4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की इस धरती से आज मैं बिहारवालों को गारंटी देता हूं कि जब-तक मोदी जिंदा है, तब तक OBC, ST/SC और अतिपिछड़ों के आरक्षण को छीनने नहीं दूंगा. ये मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है, बाबासाहब अम्बेडर की भावना सर्वोपरि है. इंडी एलायंस वालों को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें. मैं ST/SC, OBC के साथ डटकर खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा, जब तक जान है तब तक लड़ता रहूंगा.
PM Modi in Patliputra rally: NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ गया
पटना की रैली में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. आप समझ लीजिए, जब ये इंडी (इंडिया) गठबंधन वाले हर समय ईवीएम को गाली देना शुरू कर दें. इसका मतलब है कि एनडीए की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है. 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा. उन्होंने छठे चरण के मतदान का जिक्र कर लोगों को वोट डालने की भी अपील भी की.