PM Modi in Rajya Sabha: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी, विपक्ष ने किया वाकआउट

PM Modi in Rajya Sabha: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी, विपक्ष ने किया वाकआउट

PM Modi in Rajya Sabha:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने एक दिन पहले लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान राज्यसभा से विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया. विपक्ष के वॉकआउट की सभापति जगदीप धनखड़ ने भर्त्सना की और कहा कि इससे देश के 140 करोड़ लोग आहत होंगे. आज वो सदन छोड़कर नहीं, मर्यादा छोड़कर गए हैं. ये हमारा और आपका अपमान नहीं, सदन का अपमान है. वह मुझे पीठ दिखाकर नहीं गए हैं, भारत के संविधान को पीठ दिखाकर गए हैं. बहुत दुखी हूं, भारत के संविधान का इतना अपमान, इतना बड़ा मजाक. आशा करता हूं कि वे आत्ममंथन करेंगे.

PM Modi in Rajya Sabha: 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आई है

पीएम मोदी आज राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल बाद ऐसा हुआ है कि कोई सरकार तीसरी बार वापस आई है. छह दशक बाद हुई ये घटना असामान्य घटना है. कुछ लोग जानबूझकर मुंह फेरकर बैठे रहे. उनको समझ नहीं आया.

जिनको समझ आया उन्होंने हो-हल्ला उस दिशा में किया कि देश की जनता की विवेक-बुद्धि पर कैसे छाया कर दिया जाए, इसकी कोशिश हुई. पिछले दो दिन से देख रहा हूं कि पराजय भी स्वीकार हो रहा है, दबे मन से विजय भी स्वीकार हो रहा है. कांग्रेस के हमारे कुछ साथियों को हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं कि नतीजे आए तब से एक साथी की तरफ से देख रहा था उनकी पार्टी समर्थन तो नहीं कर रही थी लेकिन अकेले झंडा लेकर दौड़ रहे थे.

जो ये कह रहे थे उनके मुंह में घी-शक्कर. हमारी सरकार के 10 साल हुए हैं, 20 साल अभी बाकी है. हमारी सरकार का एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई अभी बाकी है.

PM Modi in Rajya Sabha: संविधान हमारे लिए आर्टिकल्स का संग्रह मात्र नहीं है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशवासियों ने भ्रम की राजनीति को ठुकराया है और भरोसे की राजनीति पर मुहर लगाई है. मेरे जैसे बहुत से लोग हैं सार्वजनिक जीवन में जिनके परिवार से कोई सरपंच भी नहीं रहा है, राजनीति से कोई सरोकार नहीं रहा है. लेकिन आज महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचे हैं. उसका कारण बाबासाहब का दिया संविधान है.

हमारे जैसे लोग यहां तक पहुंचे हैं तो उसका कारण संविधान है और जनता ने मुहर लगाई. संविधान हमारे लिए आर्टिकल्स का संग्रह मात्र नहीं है, उसकी स्पिरिट भी बहुत महत्वपूर्ण है. किसी भी स्थिति में संविधान हमारा मार्गदर्शन करने का काम करता है. मैंने जब लोकसभा में हमारी सरकार की तरफ से कहा गया कि हम 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाएंगे, हैरान हूं कि जो आज संविधान की प्रति लेकर कूदते रहते हैं, उनलोगों ने विरोध किया था कि 26 जनवरी तो है.

आज संविधान दिवस के माध्यम से संविधान की भावना, रचना में क्या भूमिका रही है, देश के गणमान्य महापुरुषों ने संविधान में किन कारणों से कुछ चीजों को छोड़ने का निर्णय किया, इसके विषय में स्कूल कॉलेजों में चर्चा हो. व्यापक रूप से संविधान के प्रति आस्था का भाव जगे और समझ विकसित हो, आने वाला कालखंड संविधान हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा रहे, इसके लिए कोशिश करते रहेंगे. आज हम जब 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, जन उत्सव मनाने का फैसला किया है.

देश की जनता ने हमें तीसरी बार जो अवसर दिया है, वह अवसर विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत इस यात्रा को स्वीकृति देने के लिए, इस संकल्प को आगे ले जाने के लिए देश के कोटि-कोटि जनों ने आशीर्वाद दिया है.

PM Modi in Rajya Sabha: जनता ने जो जनादेश दिया है, हम भारत को टॉप तीन में पहुंचाकर रहेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव 10 साल की सिद्धियों पर तो मुहर है ही, भविष्य की नीतियों पर भी मुहर है. देश की जनता का एकमात्र भरोसा हमपर होने के कारण हमें अवसर दिया है. पिछले 10 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था को 10 से पांच नंबर पर पहुंचाने में सफलता मिली है और जैसे-जैसे नंबर निकटता की स्थिति की ओर पहुंचता है तो चुनौतियां भी बढ़ती हैं और कोरोना के कठिन कालखंड और संघर्ष की वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद हम हमारी अर्थव्यवस्था को 10 से पांच नंबर पर पहुंचाने में सफल रहे हैं.

इस बार देश की जनता ने हमें पांच नंबर से तीन नंबर की इकोनॉमी पर पहुंचाने के लिए जनादेश दिया है और मुझे विश्वास है कि जनता ने जो जनादेश दिया है, हम भारत को टॉप तीन में पहुंचाकर रहेंगे.

PM Modi in Rajya Sabha: किसानों के लिए हर व्यवस्था को मजबूती देने का किया है प्रयास

पीएम मोदी ने कहा कि छोटे-छोटे शहर भारत के विकास में इतिहास रचने वाले हैं. विकास यात्रा में चार प्रमुख स्तंभ हैं. उनका सशक्तिकरण, उनको अवसर बहुत बड़ा बदलाव लाने वाले हैं. हमारे देश के गरीब, हमारे देश के युवा और हमारे देश की नारी शक्ति. हमारा जो फोकस है, उसे हमने रेखांकित किया है.

यहां के कई साथियों ने खेती और किसानी को लेकर विस्तार से अपने विचार रखे हैं. अनेक बातें सकारात्मक रूप से भी रखी है. किसानों को लेकर सभी सदस्यों को और उनकी भावनाओं का आदर करता हूं. बीते 10 वर्ष में हमारी खेती हर प्रकार से लाभकारी हो, इस पर हमने ध्यान केंद्रित किया है और अनेक योजनाओं से ताकत देने का प्रयास किया है.

चाहे फसल के लिए ऋण हो, नए बीज उपलब्ध हो, खाद की कीमत उचित हो. चाहे एमएसपी पर खरीद की बात हो. एक प्रकार से बीज से बाजार तक हमने किसानों के लिए हर व्यवस्था को बहुत माइक्रो प्लानिंग के साथ मजबूती देने का भरसक प्रयास किया है. हमने कृषि को एक व्यापक स्वरूप में देखा है और मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया है.

Child intelligence Modi said: चुनाव नतीजों को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, बालक बुद्धि ने कल संसद में एक नया सिम्‍पैथी कार्ड खेला….बोले मोदी

PM Modi in Rajya Sabha: हमारी योजना का लाभ 10 करोड़ किसानों को हुआ है

कांग्रेस के कार्यकाल में 10 साल में एक बार किसानों की कर्जमाफी हुई और किसानों को गुमराह करने का भरसक प्रयास किया गया था और 60 हजार करोड़ की कर्जमाफी का इतना हल्ला मचाया था. उसके लाभार्थी सिर्फ तीन करोड़ किसान थे. गरीब किसान का तो नाम-ओ-निशान नहीं था. उनको लाभ पहुंच भी नहीं पाया था. जब किसान कल्याण हमारी सरकार के हृदय के केंद्र में हो तो नीतियां कैसे बनती हैं और लाभ कैसे होता है, उसका सदन को उदाहरण देना चाहता हूं.

हमारी योजना का लाभ 10 करोड़ किसानों को हुआ है.  तीन लाख करोड़ हम किसानों को दे चुके हैं. देश देख रहा है झूठ फैलाने वालों की सत्य सुनने की ताकत भी नहीं होती है. सत्य से मुकाबला करना इसके लिए जिनके हौसले नहीं हैं, वो बैठकर के इतनी चर्चा के बाद उन्होंने उठाए हुए सवालों के जवाब सुनने की हिम्मत नहीं है. ये अपर हाउस को अपमानित कर रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button