वाइब्रेंट गुजरात का PM मोदी ने किया उद्घाटन, अडानी ने किया 2 लाख करोड़ का निवेश
Gujarat: वाइब्रेंट गुजरात समिट का पीएम मोदी ने किया गांधीनगर में उद्घाटन किया. यह समिट गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन हो रहा है.
इस वर्ष के सम्मेलन का विषय गेटवे टू द फ्यूचर है. सम्मेलन में 34 देश और 16 संगठन शामिल हो रहे हैं. यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 9 जनवरी को ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने भारत आए हैं. साथ ही दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की यात्रा के बाद वाइब्रेंट गुजरात समिट में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच संबंध मजबूत होने की भी उम्मीद है.
वाइब्रेंट समिट में अडानी ग्रुप ने गुजरात में बड़े निवेश की घोषणा की है। ग्रुप साल 2025 तक गुजरात में 55,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। वहीं, अगले 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगा।
2047 तक बनेगा विकसित भारत
गौतम अडानी ने इस समिट में बोलते हुए कहा, ‘मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप केवल भारत के फ्यूचर के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं, बल्कि इसे आकार भी दे रहे हैं। आपकी लीडरशिप में भारत 2047 तक पूरी तरह से विकसित देश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आपने भारत को सफलतापूर्वक एक बड़ी शक्ति के रूप में दुनिया के नक्शे पर रखा है और इसे आत्मनिर्भर बना रहे हैं।’