मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर कोलार में बरसे PM मोदी

Kolar:कर्नाटक में चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग भी छिड़ी हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी, अब इस मसले पर खुद पीएम ने भी जोरदार अंदाज में जवाब दे दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को भी कर्नाटक में चुनावी प्रचार किया. राज्य के कोलार में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे की “जहरीले सांप” वाली टिप्पणी को करारा जवाब दिया, यह कहते हुए दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी उनसे इस बात के लिए नफरत करती है क्योंकि जब से वह प्रधानमंत्री बने हैं तब से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी जंग लड़ रहे हैं.

कोलार में उपस्थित जनसमुदाय से बीजेपी को फिर से सत्ता में वापस लाने की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारी सरकार देश को मजबूत राष्ट्र बनाने और भ्रष्टाचार को जड़ से पूरी तरह से खत्म करने के लिए जोरदार तरीके से कड़ी मेहनत कर रही है और यह चीज कांग्रेस पार्टी को पसंद नहीं है. जवाब में वे मुझे ‘जहरीला सांप’ करार दे रहे हैं. मैं आपको बता दूं कि सांप भगवान शंकर के गले की शोभा है.”उन्होंने आगे कहा, “इस देश के लोग मेरे लिए भगवान की तरह हैं और मैं उनके हमेशा साथ रहने वाला उनका एक सांप हूं. जबकि कांग्रेस के लोग मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं और चुनाव में वोट भी मांग रहे हैं.” मोदी ने 13 मई की बात करते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता अगले महीने 13 मई को कांग्रेस पार्टी को अपनी ओर से करारा जवाब देगी. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए इसे 85% वाली कमीशन पार्टी करार दिया.

कांग्रेस पर बरसते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस 85% वाली कमीशन पार्टी है, और उनके अपने खुद के प्रधानमंत्री भी एक बार इस बात को स्वीकार कर चुके हैं. उनकी कोशिश कर्नाटक में सत्ता में फिर से लौटने और राज्य को लूटने की है. लेकिन यहां की जनता ऐसा नहीं करेगी. यहां के लोग डबल इंजन की सरकार की क्षमता से पूरी तरह से वाकिफ हैं.” कोलार में उपस्थित यह भीड़ कांग्रेस और जनता दल सेकुलर दोनों ही दलों की रात की नींद हराम कर देगी.

News source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427