छत्तीसगढ़ नक्सली हमले की पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा
New Delhi: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार (26 अप्रैल) को नक्सलियों की ओर से किए गए आईईडी (IED) हमले में 10 डीआरजी (DRG) जवानों और एक चालक की जान चली गई. पीएम मोदी (PM Modi) ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
राष्ट्रपति ने भी की निंदा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस बलों पर हुए हमले की मैं निंदा करती हूं. देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति सभी देशवासियों की ओर से मैं शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.
आईईडी से किया हमला
छत्तीसगढ़ में डीआरजी के जवानों पर ये हमला तब किया गया जब वे एक अभियान पूरा करने के बाद वापस लौट रहे थे. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज ने बताया कि हमने एक सूचना पर अभियान चलाया था. अभियान पूरा करने के बाद टीम जब वापस लौट रही थी कि तभी वाहन आईईडी की चपेट में आ गया. वाहन में 10 जिला रिजर्व गार्ड जवान थे और एक वाहन चालक था. शहीद जवानों के शवों को वापस लाया जा रहा है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.