कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Karnataka: कर्नाटक चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार पर है। जहां एक तरफ कांग्रेस के प्रचार की कमान राहुल और प्रियंका गांधी के हाथों में है तो बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक रण के मैदान में धुंआधार रैली कर रहे हैं।
कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने आज एक रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा कर्नाटक को लूटने का काम किया। उन्होंने कहा कि अगर कर्नाटक की जनता को डबल फायदा चाहिए तो उन्हें राज्य में डबल इंजन की सरकार बनानी होगी।
उन्होंने इस चुनाव को कर्नाटक को देश में नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव बताया और कहा कि इस बार बीजेपी सरकार. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 बार गाली दी. जब-जब कांग्रेस ने गाली दी, तब-जब जनता ने सजा दी.
पीएम मोदी ने बताया कि कांग्रेस की गाली का जवाब जनता वोट से देगी, कांग्रेस की गालियों की लिस्ट बहुत लंबी है. कांग्रेस के बड़े नेता गाली देते रहते हैं. कई महापुरुष भी कांग्रेस की गालियों के शिकार हुए हैं. गालियां देने वाले मिट्टी में मिल जाएंगे. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राज में 100 से ज्यादा सिंचाई योजनाएं दशकों से लटकी हुई थीं. लेकिन पिछले 9 सालों में दशकों से अधूरी पड़ी 60 से ज्यादा सिंचाई योजनाओं को हमने पूरा किया.