पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले- ‘इतने बड़े दल का ऐसा पतन’

Pm Modi:पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले- 'इतने बड़े दल का ऐसा पतन'

New Delhi: लोकसभा में धन्‍यवाद प्रस्‍ताव देने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मैं उस दिन तो नहीं कह सका लेकिन मैं खरगे जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। मैं उस दिन उनकी बातें बहुत ध्यान से और आनंद से सुन रहा था। लोकसभा में हमें मनोरंजन की जो कमी खल रही थी, वह उन्होंने पूरी कर दी…” पीएम मोदी ने कहा, “मुझे पिछले साल की घटना याद है। हम उस सदन में बैठते थे और देश के पीएम की आवाज को दबाने की कोशिश की जाती थी…आज भी आप न सुनने के तैयार के साथ आए हैं। लेकिन आप मेरी आवाज नहीं दबा सकते। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी हुई है…मैं भी इस बार पूरी तैयारी के…साथ आया हूं..” ‘मल्लिकार्जुन खरगे काफी देर तक राज्यसभा में बोले और मैं सोच रहा था कि उन्हें इतनी देर तक बोलने का मौका कैसे मिला और फिर मुझे एहसास हुआ कि दो विशेष कमांडर वहां नहीं थे तो उन्होंने इसका फायदा उठाया। मुझे लगता है कि खरगे जी ने वो गाना तो सुना ही होगा ‘ऐसा मौका फिर कहा मिलेगा’…”

पीएम मोदी ने कहा कि मै कहता हूं कि इस बार कांग्रेस की 40 सीट भी नहीं आएंगी. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग आज भी वोकल फॉर लोकल बोलने से बचते हैं. मेड इन इंडिया कोई बोलता है तो इनके पेट मे चूहे दौड़ने लगते हैं. पीएम ने कहा कि नेहरू जी ने जो कहा वो हमेशा से कांग्रेस के लिए पत्थर की लकीर होता है. दिखावे के लिए आप कुछ भी कहे लेकिन आपकी सोच ऐसी है. एक उद्धारण मैं जम्मू कश्मीर का देना चाहता हूं. कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर मे OBC को अधिकारों से दूर रखा. 370 हटने के बाद SC-ST, OBC को वो अधिकार मिले जिन्हें रोककर रखा गया था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इनकी सोच आज से नहीं, उस समय से ऐसी है, मेरे पास प्रमाण है. बातें जब वहां से उठी हैं, तो उन्हें तैयारी रखनी चाहिए. पीएम ने कहा कि मैं आदरपूर्वक नेहरू जी को बहुत याद करता हूं. एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने लिखा, मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई ही नहीं.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इन दिनों जाति की बात कर रही है. इनको इसकी क्या जरूरत पड़ गई है. कांग्रेस जन्मजात दलित, पिछड़े और आदिवासियों की सबसे बड़ी विरोधी रही है. मैं सोचता हूं कि बाबा साहेब नहीं होते तो एसएसी/एसटी को आरक्षण मिलता या नहीं मिलता.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने नैरेटिव फैलाया, जिसका परिणाम हुआ कि भारत की संस्कृति और संस्कारों को मानने वाले लोगों को बड़े हीन भाव से देखा जाने लगा. इस प्रकार हमारे अतीत के साथ अन्याय किया गया. इसका नेतृत्व कहां होता था, ये दुनिया भलीभांति जानती है.

पीएम ने कहा कि हम दस साल में पांचवें नंबर पर ले आए. जिस कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया. अपने ही नेताओं को भारत रत्न देते रहे. जिस कांग्रेस को अपने ही नेताओं की गारंटी नहीं है, वो मोदी की गारंटी पार सवाल उठाते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने नक्सलवाद को बहुत बड़ी चुनौती बनाकर छोड़ दिया. देश की बहुत बड़ी जमीन छोड़ दी. कांग्रेस आजादी के बाद से कन्फ्यूसड थी. कांग्रेस तय नहीं कर पाई की NATIONALISATION करना है या PRIVATISATION करना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस सरकार ने लोकतंत्र से चुनकर आई सरकारों को रातोंरात हटा दिया, जिस कांग्रेस ने अखबारों में ताले लगाने की कोशिश की, इतना कम नहीं है कि अब उत्तर दक्षिण को तोड़ने के बयान दिए जा रहे हैं. कांग्रेस ने भाषा के नाम पार तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये पार्टी सोच से भी OUTDATED हो गई है. अब उन्होंने अपना कामकाज भी आउट कर दिया है. हमारी आपके पार्टी संवेदनाएं है. पीएम ने कहा, आज बहुत बड़ी बड़ी बाते होती हैं. वे सुनने की ताकत भी खो चुके हैं. कांग्रेस ने सत्ता के लालच ने सरे आम लोकतंत्र का गाला घोंट दिया था.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427