दक्षिण अफ्रीका के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, ब्रिक्स समिट में लेंगे भाग
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाले 15वें ब्रिक्स समिट (BRICS) में शामिल होने के लिए 22 से 24 अगस्त तक यहां के दौरे पर रहेंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (xi jinping) भी इस समिट में हिस्सा लेंगे.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुआंग (Hua Chuniying) ने कहा, ” दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के बुलाने पर शी जिनपिंग समिट में शामिल होंगे.” दरअसल ब्रिक्स समूह में भारत के अलावा चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (18 अगस्त) को ये जानकारी दी.
दक्षिण अफ्रीका के बाद जाएंगे ग्रीस
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी शुक्रवार (25 अगस्त) को ग्रीस के दौरे पर प्रधानमंत्री किरियोकोस मित्सोटाकिस (Kyriakos Mitsotakis) के निमंत्रण पर जाएंगे. ग्रीस की यात्रा 40 साल बाद देश के कोई प्रधानमंत्री करेंगे.
ब्रिक्स की शुरुआत कैसे हुई?
ब्रिक्स पहले BRIC (ब्राजील, रूस, भारत और चीन) था. इन चार देशों ने नेताओं ने जुलाई 2006 में G8 आउटरीच शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाकात की. फिर सितंबर 2006 में इसे औपचारिक रूप दिया गया. इसके बाद इसमें दक्षिण अफ्रीका शामिल हुआ तो ये ब्रिक्स (BRICS) ग्रुप हुआ.