पीएम नेतन्याहू और विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज आपातकालीन एकता सरकार और युद्ध मंत्रिमंडल बनाने को राजी
हमास के साथ जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और विपक्ष के नेता बेनी गैंट्ज आपात एकता सरकार और वॉर कैबिनेट गठित करने पर सहमत हो गए हैं. न्यूज़ एजेंसी एपी ने अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है. हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसके बाद इजरायल ने आतंकी समूह के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया और मंगलवार (10 अक्टूबर) को गाजा पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. हमले का वीडियो भी सामने आया है. इस बीच हमास ने भी तेल अवीव और मध्य इजरायल में रॉकेट दागे हैं.
ईंधन की कमी के कारण गाजा पट्टी के पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन रुक गया है. वहीं, इजरायल ने भी बिजली कट कर दी है. इस कारण गाजा में बिजली पूरी तरह गुल हो चुकी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को आतंकी संगठन ISIS से भी बदतर बताया है. उन्होंने हमास की बर्बरता की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.