अतीक को प्रयागराज लाने की तैयारी में पुलिस, पहुंची साबरमती जेल
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक से पूछताछ को लेकर प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस कोर्ट से बी वारंट लेकर अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंची है. इतना ही नहीं, अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अशरफ की तरह ही अतीक अहमद को लाने के लिए बी वारंट जारी किया. हालांकि, कोर्ट ने इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की. कोर्ट ने पुलिस को छूट दी है कि वह कभी भी उसे यहां लाकर पेश कर सकती है. पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड मांग सकती है. जिला न्यायालय में इस बात की चर्चा जोर-शोर से है.हालांकि, अतीक और अशरफ के अधिवक्ताओं की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ किए जाने की मांग की गई थी. इसे अदालत ने इनकार कर दिया था. अदालत ने सुरक्षा के साथ लाने का आदेश दिया है. इसके लिए उसने गाइडलाइन भी तय की है और विवेचनाधिकारी को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है.जानकारी के मुताबिक, पुलिस अतीक को लेने के लिए गुजरात के साबरमती जेल पहुंच गई है. अतीक को किसी वक्त भी सुरक्षा घेरों के साथ कोर्ट लाया जा सकता है. इसके लिए गोपनीय ढंग से रिहर्सल भी चल रही है कि आखिर अतीक को किस तरह से कोर्ट में पेश किया जाए.
क्या होता है बी वारंट ?
मालूम हो कि बी वारंट मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित एक आधिकारिक फरमान है. इसके तहत किसी अभियुक्त को कोर्ट दूसरे स्थान या जेल से गिरफ्तार करने की परमिशन देती है.