जितना हो सके लोगों के जीवन की रक्षा करें- जिनपिंग ने अधिकारियों को दिया निर्देश
China: चीन में कोरोना की स्थिति देखते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग(President Xi Jinping) ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि ‘जितना हो सके लोगों के जीवन की रक्षा करें.’ चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’(zero covid policy) को खत्म करने के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पहली बार आधिकारिक बयान सामने आया है. जिनपिंग ने कहा, ‘हमें और भी टारगेटेड तरीके से देशभक्तिपूर्ण स्वास्थ्य कैंपेन शुरू करना चाहिए. महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए समाज को और भी मजबूत करना है. साथ ही जितना संभव हो लोगों के जीवन, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करें.’
चीन ने कुछ दिन पहले ही लंबे क्वारंटीन, लॉकडाउन और जरूरी टेस्टिंग को खत्म किया था. इसकी वजह से चीन पहली देशव्यापी कोरोना की की लहर से ग्रस्त हुआ है जिसमें हॉस्पिटल्स के आईसीयू भरे हुए हैं. इतना सब होने के बाद भी चीन ने कोरोना की वजह से अभी तक एक भी मौत नहीं दर्शायी है जबकि यहां के श्मशान घाट भरे हुए हैं और वहां पर लंबी कतारें कोरोना की भयावहता को दर्शा रही हैं.
चीन के हेबेई प्रांत में कोरोना संक्रमण के विस्फोट की वजह से भयावह स्थिति बन गई है. यहां की हॉस्पिटल्स मरीजों को लेने से इनकार कर रही हैं. साथ ही जो लोग पहले से हॉस्पिटल में हैं वह बेंच पर और हॉस्पिटल के फर्श पर सोकर अपना इलाज करवा रहे हैं. यह सब कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट के तेजी से फैलते संक्रमण की वजह से हो रहा है. इससे पूरी दुनिया के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं. बता दें कि चीन ने हाल ही मे ‘जीरो कोविड नीति‘ खत्म की थी जिसकी वजह से पूरे देश में कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट् फैल गया है.