बजट सत्र की मंजूरी ना मिलने पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची पंजाब सरकार
Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. राज्यपाल द्वारा बजट सेशन को मंजूरी ना दिए जाने को लेकर पंजाब सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसपर आज सुनवाई की जा सकती है. दरअसल, पंजाब सीएम भगवंत मान द्वारा 3 मार्च से विधानसभा बजट सेशन की मंजूरी के लिए राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को एक पत्र भेजा गया था, लेकिन राजपाल पुरोहित ने सीएम मान द्वारा लिखे गए एक लेटर पर कानूनी राय के बाद बजट सेशन को मंजूरी देने पर सोचने की बात कही थी.
दरअसल, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा 13 फरवरी को एक पत्र लिखकर सीएम भगवंत मान से पूछा था कि सिंगापुर में जो स्कूल प्रधानाध्यापकों को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था, उन प्रधानाध्यापकों के चयन की प्रक्रिया क्या थी, उनका किस आधार पर चयन किया गया था. इसके उत्तर में सीएम मान ने उन्हें पत्र लिखकर कहा था कि वो केवल 3 करोड़ पंजाबियों को उत्तर देने के लिए बाध्य है ना कि केंद्र द्वारा नियुक्त किए गए राज्यपाल को. सीएम मान ने राज्यपाल से उनकी नियुक्ति का ही मानदंड पूछ लिया था.
राज्यपाल द्वारा लिखे गए लेटर का जो जवाब सीएम मान ने दिया था उसे राज्यपाल ने असंवैधानिक और अपमानजनक बताया था और कहा था कि वो इस मामले में कानूनी सलाह लेंगे जिसके बाद लेटर का जवाब दिया जाएगा. सीएम मान और राज्यपाल के बीच चले इस पत्राचार ने एक विवाद का रूप ले लिया है. 3 मार्च से विधानसभा बजट सेशन की मंजूरी नहीं मिलने की वजह से पंजाब सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. सुप्रीम कोर्ट में बजट सेशन की मंजूरी नहीं मिलने को लेकर याचिका लगाई गई है.