G20 Summit में शामिल होने भारत नहीं आएंगे पुतिन

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले महीने G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आएंगे, इसे लेकर राजधानी में तीन दिन 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. इस बीच भारत के घनिष्ठ मित्र रूस से एक बड़ी खबर सामने आई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत नहीं आएंगे.

रायटर ने शुक्रवार को क्रेमलिन के हवाले से बताया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर की भारत में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने की कोई योजना नहीं है। यानि वह व्यक्तिगत रूप से इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए सितंबर में दिल्ली नहीं आएंगे।

अंतरराष्ट्रीय मीडियो रिपोर्टों में कहा गया है कि पुतिन पर यूक्रेन में युद्ध अपराधों का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने  गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसका मतलब यह है कि विदेश यात्रा करते समय उन्हें गिरफ्तार किए जाने का खतरा है। इस सप्ताह उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका में उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले समूह ब्रिक्स के नेताओं की एक सभा में भी व्यक्तिगत रूप से नहीं, बल्कि वीडियो लिंक के ज़रिए भाग लिया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भारत में चल रहे जी-20 सम्मेलन में भी वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही हिस्सा ले सकते हैं। फिलहाल क्रेमलिन ने व्यक्तिगत रूप से जी-20 में शामिल होने के लिए पुतिन के भारत आने की संभावना को लेकर दृढ़ता से इनकार किया है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427